#2 ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक ट्रेंट बोल्ट मौजूदा समय के टेस्ट प्रारूप में सबसे बेहतरीन स्विंग गेंदबाज हैं। स्विंग के लिए मददगार परिस्थितियों में बोल्ट किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त रखने का माद्दा रखते हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल को अंदर आती गेंदे बहुत परेशान करती हैं और इस काम में बोल्ट बहुत ही माहिर हैं। बोल्ट ने इस टेस्ट चैंपियनशिप में 34 विकेट हासिल किये हैं और फाइनल मुकाबले में अच्छा करके वो इस टूर्नामेंट को बेहतरीन तरीके से समाप्त करना चाहेंगे।
#1 टिम साउदी
टिम साउदी लम्बे समय से टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के लीडर की भूमिका निभा रहे हैं। इस गेंदबाज के पास बहुत ही ज्यादा अनुभव है और समय बीतने के साथ इनका प्रदर्शन भी उच्च स्तर का हुआ है। इस टेस्ट चैंपियनशिप में साउदी कीवी टीम के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं। उन्होंने 10 मुकाबलों में 51 विकेट हासिल किये हैं। साउदी गेंद को दोनों तरफ मूव कराने में माहिर हैं और भारतीय बल्लेबाजी के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।