3 KKR Players Could Go Unsold IPL Auction : आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमें अभी से तैयारियों में जुट गई हैं। हर एक टीम इस चीज को लेकर मंथन कर रही है कि किसे रिटेन किया जाए और किसे रिलीज किया जाए। चुंकि इस बार मेगा ऑक्शन है तो कई सारे खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है। कोलकाता नाइट राइ़डर्स की टीम भी कई सारे खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे जो शायद अनसोल्ड भी चले जाएं।
केकेआर के पास कई ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने पिछले सीजन उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। ऐसे में इन्हें रिलीज किया जा सकता है। अगर ये खिलाड़ी रिलीज हुए तो अनसोल्ड भी जा सकते हैं। आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
3.दुष्मंथा चमीरा
केकेआर अपने तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को भी रिलीज कर सकती है। उन्होंने पिछले सीजन मात्र एक मैच खेला था और इस दौरान एक भी विकेट नहीं ले सके थे। केकेआर के पास तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है। मिचेल स्टार्क उनके मेन तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावा हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा जैसे खिलाड़ी भी हैं। इसी वजह से दुष्मंथा चमीरा को रिलीज किया जा सकता है। इसके बाद ऑक्शन में चमीरा का चयन होना मुश्किल होगा।
2.केएस भरत
विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत भी पिछले सीजन केकेआर की टीम का हिस्सा था। हालांकि उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। केएस भरत की टीम में जगह ही नहीं बन पा रही थी। इसी वजह से उन्हें रिलीज किया जा सकता है। अगर केएस भरत को रिलीज किया गया तो नीलामी में दूसरा खरीददार मिलना मुश्किल होगा। इसकी वजह यह है कि भरत का टी20 रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। उन्होंने 74 टी20 मैचों में 1266 रन ही बनाए हैं।
1.मनीष पांडे
मनीष पांडे आईपीएल के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। वो शुरूआती सीजन से ही खेल रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों से उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रह गया है। आईपीएल 2024 के दौरान मनीष पांडे ने सिर्फ 1 मैच खेला था, जिसमें 42 रन बनाए थे। मनीष पांडे की केकेआर के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन रही है। इसी वजह से उन्हें रिलीज किया जा सकता है। वहीं हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ऑक्शन में उन्हें कोई खरीददार मिलना भी मुश्किल है।