आईपीएल 2020 की नीलामी का समय नजदीक आ रहा है। 19 दिसंबर को कोलकाता शहर में आईपीएल-13 की नीलामी होगी। इस नीलामी में दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हर बार की तरह इस बार भी खिलाड़ियों के ऊपर नीलामी में पैसों की बरसात होगी।
इस नीलामी से पहले सभी आईपीएल टीमों ने अपने रिटेन व रिलीज करने वाले खिलाड़ियों की भी लिस्ट 15 नवंबर को जारी कर दी थी।
आईपीएल की इतिहास में देखा गया है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज काफी सफल रहे हैं। आज हम भी आपकों तीन ऐसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जो आईपीएल 2020 की नीलामी में काफी महंगे बिक सकते हैं।
यह भी पढ़ें:तीन खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2020 की नीलामी में उम्मीद से बहुत ज्यादा रकम मिल सकती है
शेल्डन कॉटरेल
शेल्डन कॉटरेल पिछले काफी समय से अपनी तेज गेंदबाजी से लगातार प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने विश्व कप 2019 में भी शानदार प्रदर्शन किया था और विश्व कप में वेस्टइंडीज के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी।
सीपीएल 2019 में भी सेंट किट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 8 मैचों में 7.83 की इकॉनामी रेट से 12 विकेट हासिल किये।
शेल्डन कॉटरेल वेस्टइंडीज के लिए खेले अपने 19 टी20 मैचों में 19.40 की अच्छी औसत से 27 विकेट हासिल कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 27 मैचों में 34 विकेट हासिल किये हुए हैं। वह नई गेंद से अपनी टीम को विकेट दिलाने की क्षमता रखते हैं।
उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद कहा जा सकता है कि उन्हें आईपीएल 2020 की नीलामी में बड़ी रकम मिल सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।