आईपीएल (IPL) की शुरुआत में सबसे ज्यादा दिग्गजों को खेलते हुए देखा जाता था और यह सिलसिला अब भी जारी है। बदलाव सिर्फ यही हुआ है कि अब पाकिस्तानी खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आते हैं। आईपीएल में खेलना हर कोई चाहता है क्योंकि शुरू से लेकर अब तक इसकी लोकप्रियता वैसी ही है और कहीं न कहीं यह बढ़ती हेई गई है। कोरोना काल में टीवी पर रिकॉर्ड तोड़ दर्शकों ने आईपीएल का आनन्द उठाया था।
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स को सबसे सफल टीमों में गिना जाता है। जहाँ तक बल्लेबाजों की बात है, तो हर सीजन कोई न कोई खिलाड़ी चमकता हुआ नजर आता है। गेंदबाजी में भी हाल कुछ ऐसे ही हैं। दिग्गज खिलाड़ी इस लीग में खेले और अपने खेल का जलवा दिखाने में कामयाब भी रहे लेकिन कुछ बड़े नाम फ्लॉप भी रहे और उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। ऐसे ही तीन नामों का जिक्र यहाँ किया गया है।
चेतेश्वर पुजारा
टेस्ट क्रिकेट में बड़ा खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा आईपीएल में फ्लॉप रहे हैं। धीमे खेल के कारण शायद उन्हें अब कोई टीम अपने साथ जोड़ना नहीं चाहती। आईपीएल में चेतेश्वर पुजारा ने कुल 30 मैच खेले और 390 रन बनाए। बाद में उन्हें टीमों ने खरीदना बंद कर दिया इसलिए वह आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आए।
माइकल क्लार्क
वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ा नाम माना गया यह कंगारू खिलाड़ी आईपीएल में आकर फ्लॉप हो गया। माइकल क्लार्क को आईपीएल में 2011 में पुणे वॉरियर्स के लिए खेलने का मौका मिला। क्लार्क ने 6 मैच खेले और 98 रन बना पाए। क्लार्क का उच्चतम स्कोर 41 रन रहा। खास बात यह भी रही कि वह छक्का लगाने में सफल नहीं हुए। गेंदबाजी में उनके नाम महज 2 विकेट दर्ज है।
सौरव गांगुली
भारतीय क्रिकेट में दिग्गज नाम सौरव गांगुली भी आईपीएल में ज्यादा सफल नहीं रहे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तरह अपना नाम नहीं कर पाए। कोलकाता नाइटराइडर्स के अलावा वह पुणे वॉरियर्स इंडिया से भी खेले। सौरव गांगुली आईपीएल में 59 मैच खेले और 1349 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 107 का रहा। नाम के अनुरूप गांगुली का यह प्रदर्शन सही नहीं कहा जा सकता।