3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने विराट कोहली की कप्तानी में अपना आखिरी वनडे खेला 

सुरेश रैना ने अपना आखिरी वनडे विराट कोहली की कप्तानी में खेला था
सुरेश रैना ने अपना आखिरी वनडे विराट कोहली की कप्तानी में खेला था

#2 सुरेश रैना

सुरेश रैना
सुरेश रैना

भारतीय क्रिकेट में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना का सीमित ओवर की क्रिकेट में बड़ा नाम रहा है। सुरेश रैना ने कई सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम की जिम्मेदारी को संभालने का काम किया है। उन्होंने साल 2020 में अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहने का फैसला किया। सुरेश रैना की बात करें तो उन्होंने अपने वनडे करियर का अंतिम मैच विराट कोहली की ही कप्तानी में खेला था। रैना ने 2018 में इंग्लैंड के दौरे पर अपना आखिरी मैच खेला। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में रैना केवल 1 रन ही बना सके और यही मैच उनके करियर का आखिरी वनडे साबित हुआ।

#1 एमएस धोनी

एमएस धोनी
एमएस धोनी

महेन्द्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम के लिए कप्तान के तौर पर कई साल तक जिम्मेदारी संभाली। वहीं कप्तानी छोड़ने के बाद वो कुछ साल तक विराट कोहली की कप्तानी में भी खेलते रहे। धोनी ने 2020 में अपने इंटरनेशनल करियर से संन्यास का फैसला किया। धोनी ने विराट कोहली की कप्तानी में भी कमाल का योगदान दिया है। उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच कोहली की कप्तानी में खेला था। धोनी का अंतिम वनडे 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल था। उस मैच में धोनी भारत के लिए डटे रहे लेकिन उनके रन आउट होते ही टीम की मैच जीतने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। धोनी ने इस मैच में 50 रन की पारी खेली थी।

Quick Links