3 दिग्गज जिन्हें ड्वेन ब्रावो के बाद CSK बना सकती है अपना अगला गेंदबाजी कोच

IPL 2025 से पहले नए बोलिंग कोच की तलाश में जुटी CSK (Image Credit: X/@CricCrazyJohns)
IPL 2025 से पहले नए बोलिंग कोच की तलाश में जुटी CSK (Image Credit: X/@CricCrazyJohns)

CSK can target these 3 legends as a bowling coach in IPL 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन होना अभी बाकी है और उससे पहले ही बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। 26 सितंबर को वेस्टइंडीज क्रिकेट के सुपरस्टार ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है। उसके ठीक बाद कोलकाता नाईट राइडर्स ने बतौर मेंटोर आईपीएल 2025 के लिए उनको टीम में शामिल कर लिया। इससे पहले वो चेन्नई सुपर किंग्स में बतौर बॉलिंग कोच मौजूद थे। अब इसके बाद सीएसके टीम में नए गेंदबाजी कोच को लेकर हलचल बढ़ गई है।

Ad

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 3 ऐसे दिग्गज क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे, जिन्हें सीएसके कैंप में बतौर बॉलिंग कोच शामिल किया जा सकता है। आगामी सीजन में इन तीनों में से कोई एक सीएसके टीम में दिख सकता है।

Ad

3.एल्बी मोर्कल

एल्बी मोर्कल दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं, जिनके पास बड़े मैचों का शानदार अनुभव है। चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए भी वो आईपीएल के सीजन 2008 से लेकर 2013 तक खेले हैं। पूरे 6 आईपीएल सीजन खेलने का अनुभव रखने वाले मोर्कल को बतौर बॉलिंग कोच सीएसके अपनी टीम में लेने पर विचार कर सकती है। मोर्कल ने स्टीफन फ्लेमिंग के साथ भी क्रिकेट खेला है, जो इस समय चेन्नई के हेड कोच हैं। ऐसे में दोनों के साथ आने पर टीम को और मजबूती मिल सकती है।

2. अनिल कुंबले

पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले सीएसके के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनिल कुंबले 2016 और 2017 में भारतीय टीम के कोच भी रह चुके हैं। आईपीएल में 2020-22 तक वो पंजाब की टीम में हेड कोच रहे हैं। कुंबले को यदि सीएसके का बॉलिंग कोच नियुक्त किया जाता है, तो यह काफी फायदेमंद हो सकता है।

1.भरत अरुण

आईपीएल 2024 तक केकेआर के लिए बॉलिंग कोच की भूमिका निभा रहे भरत अरुण की विदाई ड्वेन ब्रावो के आने के बाद हो सकती है। टीम इंडिया में भरत 2014 से 2016 और 2017 से 2021 तक गेंदबाजी कोच रहे हैं। उनके पास इंटरनेशनल मैचों में कोचिंग का शानदार अनुभव है, जिसका फायदा सीएसके टीम उठा सकती है। यदि KKR से उनको रिलीज किया जाता है, तो हर हाल में चेन्नई उनको अपने साथ लाना चाहेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications