KKR में हुई एमएस धोनी के साथी की एंट्री, गौतम गंभीर को किया रिप्लेस

Dwayne bravo becomes mentor kkr franchise various t20 leagues including ipl
KKR में हुई इस खिलाड़ी की एंट्री (Photo Credit: X/@CricCrazyJohns, @ImTanujSingh)

KKR Appointed Dwayne Bravo As Their Mentor IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले गत-विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है। फ्रैंचाइजी ने पूर्व कैरेबियाई खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को अपने नए मेंटर के रूप में नियुक्त किया है। ड्वेन ब्रावो ने हालिया तौर पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की भी घोषणा कर दी है। ऐसे में पूर्व खिताबी विजेता के बतौर मेंटर टीम में शामिल होने से केकेआर के फैंस बेहद खुश हैं। बता दें कि, आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा ड्वेन ब्रावो अन्य सभी नाइट राइडर्स फ्रैंचाइजी त्रिनिबागो नाइट राइडर्स (सीपीएल), लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स (एमएलसी) और अबु धाबी नाइट राइडर्स (आईएल टी20) के लिए भी यह जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे।

ड्वेन ब्रावो अब आगामी आईपीएल 2025 में टीम के पूर्व मेंटर गौतम गंभीर की भूमिका में नजर आएंगे। बीते आईपीएल 2024 के दौरान केकेआर की खिताबी जीत में गंभीर ने बतौर मेंटर अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने के बाद इस पद को छोड़ दिया था। ड्वेन ब्रावो आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रहे हैं और अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से सीएसके को ट्रॉफी भी दिलवाई है। ब्रावो कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2024 में नाइट राइडर्स की फ्रैंचाइडी टीकेआर के लिए बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आए हैं। रिपोर्ट की मानें तो ब्रावो ने हालिया तौर पर सीपीएल मुकाबले के दौरान केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर से खास मुलाकात की थी, जिसके बाद फ्रैंचाइजी ने यह निर्णय लिया है। ऐसे में केकेआर सीईओ ने कहा,

ड्वेन ब्रावो हमारे साथ जुड़ रहे हैं। उनका अपार अनुभव व जीतने की इच्छाशक्ति जाहिर तौर पर हमारे खिलाड़ियों और टीम को फायदा पहुंचाएगी।

इस दौरान आधिकारिक घोषणा को लेकर ड्वेन ब्रावो ने कहा कि,

मैं सीपीएल में लंबे समय से ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा हूं। अलग-अगल लीग में नाइट राइडर्स के लिए और उनके खिलाफ खेलने के बाद फ्रैंचाइजी के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है।इस दौरान मैं अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को सलाह देने और कोचिंग देने की ओर अग्रसर हूं।

केकेआर के लिए फायदेमंद साबित होगा लीग क्रिकेट में ब्रावो का अनुभव

पूर्व कैरेबियाई दिग्गज ड्वेन ब्रावो को लीग क्रिकेट में अपार अनुभव हासिल है। वह दुनियाभर में जारी तमाम लीग का हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस से अपना डेब्यू करने वाले ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ धोनी की कप्तानी में अधिक समय बिताया है। इस दौरान उन्होंने बतौर ऑलराउंडर अपने आईपीएल करियर में 161 मैच खेलते हुए 4360 रन बनाए हैं तथा 183 विकेट भी हासिल किए हैं। वहीं, सीपीएल की बात करें तो 9 सीजन तक त्रिनिबागो नाइट राइडर्स की हिस्सा रहे ब्रावो को लीग में 107 मैचों का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने कुल 2970 बनाने के साथ ही 129 विकेट अपने नाम किए हैं। ब्रावो का यह शानदार अनुभव जाहिर तौर पर केकेआर के लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाला है।

Quick Links

Edited by Rajat Verma
App download animated image Get the free App now