वेस्टइंडीज के दिग्गज ने लिया संन्यास, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा; किया भावुक पोस्ट

Barbados Royals v Trinbago Knight Riders - Men
ड्वेन ब्रावो सीपीएल 2024 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा थे

Dwayne Bravo retired from all forms of cricket: वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने गुरुवार रात को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। ब्रावो ने यह घोषणा कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के दौरान चोटिल होकर बाहर होने के बाद की। इससे पहले उन्होंने कहा था कि सीपीएल से मौजूदा सीजन के बाद संन्यास ले लेंगे लेकिन चोटिल हो जाने के कारण उन्हें बीच से ही बाहर होना पड़ा। ब्रावो ने अपने संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के माध्यम से दी। इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को पहले ही साल 2021 में अलविदा कह दिया था लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट लगातार खेल रहे थे।

ड्वेन ब्रावो के टी20 क्रिकेट करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने इस फॉर्मेट में 2006 से खेलना शुरू किया था और उनका करियर 2024 तक रहा। इस दौरान उन्होंने कई ट्रॉफी जीती और कुछ अविश्वसनीय रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। ब्रावो ने 582 मैच में 631 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा बल्लेबाजी में 6970 रन बनाए।

ड्वेन ब्रावो ने लिया संन्यास

40 वर्षीय ड्वेन ब्रावो टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रहे और उनके नाम इस फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने पिछले कुछ समय से कोचिंग रोल में ध्यान देना शुरू कर दिया था और इसका उदाहरण हमें पिछले साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ और इस साल टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के साथ देखने को मिला। हालांकि, ब्रावो ने सीपीएल और ILT20 का विकल्प खेलने के लिए रखा हुआ था। उन्होंने सीपीएल से मौजूदा सीजन के बाद संन्यास की योजना बनाई थी, जबकि इंटरनेशनल लीग टी20 में उन्हें मुंबई अमीरात के लिए आगामी सीजन में खेलना था, क्योंकि उन्हें रिटेन किया गया था। हालांकि, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए उन्हें सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ चोट का शिकार होना पड़ा। इसी वजह से अब उन्होंने पूरी तरह से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया।

सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट

ड्वेन ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए, अपने संन्यास की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में इक्कीस साल की यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, जो कई उतार-चढ़ावों से भरी हुई है। सबसे महत्वपूर्ण बात, मैं अपने सपने को जीने में सक्षम था क्योंकि मैंने हर कदम अपना 100 प्रतिशत दिया। जितना मैं इस रिश्ते को जारी रखना पसंद करूंगा, यह वास्तविकता का सामना करने का समय है। मेरा मन चलते रहना चाहता है, लेकिन मेरा शरीर अब दर्द, टूटने और तनाव को सहन नहीं कर सकता है। मैं खुद को ऐसी स्थिति में नहीं रख सकता जहां मैं अपने साथियों, अपने प्रशंसकों या उन टीमों को निराश कर सकता हूं जिनका मैं प्रतिनिधित्व करता हूं। इसलिए, भारी मन से, मैं आधिकारिक तौर पर खेल से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। आज, चैंपियन विदाई लेता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now