ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के दौरे पर जब भी कोई टीम आती है तो उसके लिए यहां परिस्थितियां आसान नहीं होती हैं , चाहे वो टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे क्रिकेट। यहां की पिचों का मिजाज अलग होता है और दूसरे देशों के बल्लेबाज यह बल्लेबाजी करने में कठिनाई महसूस करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज अपने घर पर और भी खतरनाक हो जाते हैं क्योंकि उन्हें अपनी घरेलू परिस्थियों का बेहतर अंदाजा होता है। बात की जाये वनडे क्रिकेट की तो इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की टीम और भी खतरनाक मानी जाती है। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा 5 विश्व कप जीते हैं जो उनके दबदबे के सबूत हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) भी जब-जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी है तो अगर पिछले दौरे को छोड़ दिया जाये तो उसे ऑस्ट्रेलिया के सामने संघर्ष ही करना पड़ा है। भारत के बल्लेबाज वहां की परिस्थियों से जल्दी तालमेल नहीं बिठा पते हैं और विपक्षी गेंदबाजों का सामना करने में दिक्कत महसूस करते हैं। भारतीय टीम इस दौरे पर वनडे सीरीज भी खेलेगी , उसके सामने ऑस्ट्रेलिया के कई अच्छे गेंदबाज मौजूद होंगे। ऐसे में टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज जीतना चुनौती होगा।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम भारत के वनडे में 3 सबसे कम स्कोर के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं :
#1 63, 8 जनवरी, 1981
साल 1981 में बेंसन एंड हेजेज सीरीज के चौथे वनडे मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र 25.5 ओवर में ही 63 रन पर ढेर हो गयी थी। टीम के दो बल्लेबाजों को छोड़कर बाकी का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मध्यम गति के गेंदबज ग्रेग चैपल ने 5 विकेट लिए थे और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच आसानी से जीत लिया था।