#2 83, मोहाली टेस्ट, 1999
1999 में न्यूजीलैंड जब भारत दौरे पर आयी थी तो किसी को भी पहले टेस्ट मैच में भारत के इस प्रदर्शन का अंदाजा नहीं था। भारत ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने पहली पारी में मात्र 83 रनों पर अपने घुटने टेक दिए थे। न्यूजीलैंड के डिओन नैश ने इस पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 11 ओवर की गेंदबाजी में भारत के 6 बल्लेबाजों का अपना शिकार बनाया। हालांकि दूसरी पारी में भारत ने 505 रन बनाकर शानदार वापसी की और न्यूजीलैंड के सामने 374 रन का टारगेट रखा। हालांकि अंत में यह मैच ड्रॉ हुआ।
#1 81, वेलिंग्टन टेस्ट, 1976
भारत का 81 रन का स्कोर न्यूजीलैंड के साथ खेले गए सभी टेस्ट मैचों का सबसे न्यूनतम स्कोर है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 334 रन बनाकर 114 रनों की लीड ले ली थी लेकिन जब भारत के बल्लेबाजों को दोबारा बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया तो वह 81 रनों पर ही ढेर हो गए, जिसके कारण भारत को एक इनिंग और 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत की दूसरी पारी में हेडली ने महज 23 रन देते हुए 7 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।