#2 148 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न
न्यूजीलैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और टीम ने ट्रैविस हेड के शानदार शतक और अन्य बल्लेबाजों की मदद से 467 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर के सामने न्यूजीलैंड की पारी तेज गेंदबाजों के सामने पूरी तरह लड़खड़ा गयी। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने सबसे शानदार गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाजों का अपना शिकार बनाया और अन्य गेंदबाजों के साथ मिलकर न्यूजीलैंड की टीम को 148 रन पर ढेर कर दिया।
#1 136 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीनों ही टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल नजर आयी थी और इसी वजह से टीम को सीरीज में हार का सामना भी करना पड़ा था। तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 454 तथा दूसरी पारी में 217/2 का स्कोर बनाया था। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 256 रन बनाये थे। ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त और दूसरी पारी के स्कोर को मिलाकर 416 रन का टारगेट रखा। इतने बड़े टारगेट के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नाकाम साबित हुए और नाथन लियोन की फिरकी में फंस गए। लियोन ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए थे, वहीं स्टार्क ने भी 3 विकेट हासिल किये थे।