#2 118, गुवाहाटी, 2017
गुवाहाटी के मैदान में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को पूरी तरह से साबित किया। भारत के शुरुआती चार बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुँच पाए। इसके बाद अन्य बल्लेबाजों की छोटी पारियों की मदद से भारत की टीम पूरे विकेट खोकर 20 ओवर में 118 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आसानी से 8 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
#1 74, मेलबर्न, 2008
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन किसी बुरे सपने की तरह था। भारत के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे ढेर हो गए। भारत की तरफ से इरफ़ान पठान (26) को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुँच पाया और पूरी टीम मात्र 74 रन पर आउट हो गयी। यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में सबसे कम स्कोर है।