#2 90/9 राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस, शारजाह, 2021
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबले में मुंबई इंडियन ने राजस्थान को 51वें मुकाबले में बुरी तरह से हरा दिया। टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, हालांकि राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत ठीक हुई लेकिन उसके बाद मुंबई इंडियंस पूरे मैच में उन पर हावी रही। नाथन कूल्टर-नाइल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर चार विकेट झटके और नीशम ने भी 3 विकेट झटके। मुंबई की शानदार गेंदबाजी के चलते राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर खेलने के बावजूद मात्र 90 रन ही बना पाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने यह मुकाबला 8.2 ओवर में ही समाप्त कर लिया और एक बड़ी जीत अर्जित की। मुंबई के लिए ओपनिंग करने उतरे इशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 25 गेंदों में नाबाद अर्धशतक बनाकर टीम को जीत दिलाई।
#1 84/8 केकेआर बनाम आरसीबी, अबू धाबी, 2020
यूएई में खेले गए आईपीएल के 13वें संस्करण के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल के इतिहास में 20 ओवर खेलने के बाद सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस मुकाबले में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से केकेआर के टॉप आर्डर को को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 8 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। युजवेंद्र चहल ने भी 2 विकेट झटके और केकेआर की बची हुई पारी को खत्म करने का काम किया।
इस मुकाबले में केकेआर की ओर से बहुत ही खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला। टीम की ओर से सबसे अधिक स्कोर कप्तान इयोन मोर्गन का था, जिन्होंने 34 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली। 20 ओवरों के अंत में केकेआर की टीम मात्र 84 रन बना सकी। 85 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने दो विकेट खोकर हासिल करते हुए एक बड़ी जीत दर्ज की।