11 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने प्रोटियाज टीम को 7 विकेटों से मात देते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। मैच में भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी बल्लेबाजों द्वारा खराब प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम 28वें ओवर में 99 रनों पर ढेर हो गई।
100 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 19.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में प्रोटियाज टीम के नाम कुछ अनचाहे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुए, जिसमें से एक वनडे में उनका तीसरा सबसे कम स्कोर भी शामिल है। इस आर्टिकल में हम उन 3 सबसे कम स्कोर की बात करेंगे जो दक्षिण अफ्रीका ने वनडे में बनाये हैं।
आइये नजर डालते हैं दक्षिण अफ्रीका के 3 सबसे कम वनडे स्कोर पर
#3 99 रन बनाम भारत (दिल्ली, 2022)
11 अक्टूबर, 2022 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने अपने वनडे फॉर्मेट का तीसरा सबसे छोटा स्कोर बनाया। मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारत ने 7 विकेट से हराया। पहले बैटिंग करते हुए प्रोटियाज टीम 27.1 ओवरों में 99 के कुल योग पर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। जवाब में टीम इंडिया ने 20वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
#2 83 रन बनाम इंग्लैंड (नॉटिंघम 2008 और मैनचेस्टर 2022)
वनडे में दक्षिण अफ्रीका का दूसरा सबसे छोटा टोटल 83 रनों का है और प्रोटियाज टीम ने संयुक्त रूप से ये स्कोर दो मौकों पर इंग्लैंड के खिलाफ बनाया हुआ है। 26 अगस्त 2008 को नॉटिंघम में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए एकदिवसीय मैच में पहली बार प्रोटियाज टीम 83 रनों पर ऑल आउट हुई थी। उस मैच में इंग्लिश टीम ने मेहमानों को 10 विकेटों से करारी मात दी थी।
इस साल 22 जुलाई, 2022 को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका दूसरी बार वनडे फॉर्मेट में 83 रनों पर ढेर हुई थी। बारिश की वजह से बाधित हुए इस मैच को 29-29 ओवरों का कर दिया गया था। पहले खेलते हुए इंग्लिश टीम 28.1 ओवरों में 201 रनों पर सिमट गई। जवाब में मेहमान टीम 21वें ओवर में 83 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और इंग्लैंड ने 118 रनों से मुकाबला अपने नाम किया था।
#1 69 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (सिडनी, 1993)
वनडे फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका ने सबसे छोटा टोटल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर, 1993 को सिडनी में खेलते हुए दर्ज किया था। उस मैच में कंगारू टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 172/9 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में प्रोटियाज टीम 28 ओवर खेलने के बाद 69 रनों पर ढेर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने 103 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया था।