आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। यहां पर पूरी दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं। यही वजह है कि आईपीएल में जबरदस्त चौके-छक्के देखने को मिलते हैं। यहां पर टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होता है और एक दूसरे से कड़ी टक्कर देखने को मिलती है।
आईपीएल में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज खेलते हैं और टी20 फॉर्मेट होने की वजह से इस लीग में रन भी काफी बनते हैं। हालांकि कई बार ऐसा हुआ है कि आईपीएल के अब तक के इतिहास में हमें कई न्यूनतम स्कोर भी देखने को मिले हैं। कई बार टीमें बेहद कम स्कोर पर ही सिमट गई हैं।
ये भी पढ़ें: 3 विदेशी प्लेयर जो आईपीएल और टी-20 इंटरनेशनल दोनों शतक बना चुके हैं
दरअसल अगर टूर्नामेंट को देखें तो यहां पर गेंदबाजी भी काफी विश्व स्तरीय होती है और जब कई बार पिच से थोड़ी मदद बॉलर्स को मिलती है तो फिर वे अपनी गेंदों पर बल्लेबाजों को खूब नचाते हैं। कई बार ऐसा हुआ है कि इस टूर्नामेंट में टीमें 100 रन भी नहीं बना पाई हैं। हम आपको इस आर्टिकल में आईपीएल इतिहास के 3 सबसे कम स्कोर के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं वो 3 न्यूनतम स्कोर कौन-कौन से हैं।
आईपीएल इतिहास के 3 सबसे न्यूनतम स्कोर
3.दिल्ली डेयरडेविल्स, 66 रन vs मुंबई इंडियंस
आईपीएल इतिहास के 3 सबसे न्यूनतम स्कोर की अगर बात करें तो इस लिस्ट में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम तीसरे नंबर पर है। 6 मई 2017 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में दिल्ली की टीम सिर्फ 66 रन पर सिमट गई थी। उनकी पारी सिर्फ 13.4 ओवर तक ही चली थी।
मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए लेंडल सिमंस के धुआंधार 66 और किरोन पोलार्ड के ताबड़तोड़ 63 रनों की बदौलत 212 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में दिल्ली की टीम सिर्फ 66 रन ही बना पाई और उन्हें 146 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। करुण नायर ने सबसे ज्यादा 1 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में 5 हजार रन बनाने वाले 4 दिग्गज भारतीय बल्लेबाज