3 बड़े बदलाव जो IPL के आगामी मैचों के लिए पंजाब किंग्स को अपनी प्लेइंग XI में करने चाहिए 

पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स

#2 रिले मेरेडिथ की जगह क्रिस जॉर्डन

क्रिस जॉर्डन
क्रिस जॉर्डन

पंजाब किंग्स ने इस ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के रिले मेरेडिथ को 8 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा था। मेरेडिथ के पास गति है और बिगबैश में उन्होंने अच्छा किया था। हालाँकि यह गेंदबाज आईपीएल के शुरूआती तीन मैचों में फ्लॉप साबित हुआ है। मेरेडिथ ने इस सीजन के तीन मैचों में 10 से भी अधिक के इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए मात्र 2 विकेट हासिल किये हैं।

ऐसे में पंजाब किंग्स को टीम में मेरेडिथ की जगह टी20 के स्पेशलिस्ट गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को खिलाने के बारे में सोचना चाहिए। जॉर्डन के पास आईपीएल का अनुभव भी है और उनके पास गेंदबाजी में मिश्रण करने की काबिलियत भी है।

#1 रवि बिश्नोई को मौका देना

रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई

पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन के तीन मैचों में उनकी स्पिन गेंदबाजी बहुत ही कमजोर साबित हुयी है। शुरूआती दो मैचों में टीम ने लेग स्पिनर मुरगन अश्विन को मौका दिया और पिछले मैच में जलज सक्सेना को खिलाया गया। हालांकि उनके ये दोनों खिलाड़ी नाकाम रहे। इस सीजन युवा रवि बिश्नोई को अभी तक एक भी मैच में मौक़ा नहीं मिला है और यह सभी को हैरान करने वाला निर्णय लगा। बिश्नोई पिछले सीजन टीम के प्रमुख स्पिनर थे लेकिन इस सीजन उन्हें मौका ही नहीं मिल रहा। बिश्नोई एक प्रतिभाशाली लेग स्पिनर हैं और उनके पास विकेट रन रोकने के साथ-साथ विकेट निकालने की भी कला है।

Quick Links