Major issues that may be discussed in the BCCI review meeting: भारतीय क्रिकेट टीम की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शर्मनाक हार हुई। इस हार के बाद अब टीम इंडिया के प्रदर्शन का लेखा-जोखा और साथ ही कुछ और मुद्दों को लेकर बीसीसीआई की एक रिव्यू मीटिंग होने जा रही है। जहां बोर्ड के तमाम बड़े अधिकारी आज शाम को 5 बजे बीसीसीआई के मुंबई स्थित हेडक्वार्टर पर एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम और टीम इंडिया के फ्यूचर को लेकर ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इस मीटिंग में ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार को लेकर चर्चा होगी तो साथ ही कुछ और भी मुद्दे होंगे, जिन्हें लेकर बात हो सकती है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 बड़े मुद्दे जो BCCI Review Meeting में चर्चा का विषय बन सकते हैं।
3. गौतम गंभीर के साथ सीनियर खिलाड़ियों के तालमेल की समस्या
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी खराब रहा। इस दौरे पर टीम इंडिया की ना सिर्फ हार हुई है बल्कि टीम में हेड कोच गौतम गंभीर और सीनियर खिलाड़ियों के बीच तालमेल में गड़बड़ी की बात भी उजागर हुई। यहां पर साफ तौर पर देखा गया कि गंभीर और टीम के सीनियर खिलाड़ियों के बीच आपस में कॉम्बिनेशन सही से नहीं बैठ पाया। ऐसे में इस समस्या का समाधान करने को लेकर बोर्ड के मेंबर्स के बीच खास चर्चा हो सकती है।
2. BGT में लिए गए फैसलों पर चर्चा
टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम मैनेजमेंट के कई ऐसे निर्णय रहे, जो काफी चौंकाने वाले रहे। इसमें लगातार अलग-अलग टेस्ट मैचों में अलग-अलग स्पिनर्स को अजमाने की बात हो या फिर आखिरी टेस्ट मैच में खुद कप्तान रोहित शर्मा का आराम करना होगा। साथ ही केएल राहुल को ओपनिंग में अच्छा करने के बावजूद फिर से उन्हें वहां से हटाने की बात हो। इसी तरह से शुभमन गिल को अचानक ही ड्रॉप करने का फैसला हो। इन तमाम फैसलों पर बोर्ड टीम मैनेजमेंट से जवाब मांग सकती है।
1. सीनियर खिलाड़ियों के फ्यूचर पर बात
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ वक्त से सीनियर खिलाड़ी लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम भी शामिल है। इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के प्रदर्शन के ग्राफ में लगातार गिरावट देखी गई। अब दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के फ्यूचर को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में यहां पर विराट और रोहित के भविष्य को लेकर बात की जा सकती है।