3 प्रमुख नियम जिनकी अगले विश्व कप से पहले समीक्षा होनी चाहिए

KR Beda
वर्ल्ड कप 2019 फाइनल
वर्ल्ड कप 2019 फाइनल

# 2 बाउंड्री एकदिवसीय मैचों का परिणाम तय नहीं कर सकती:

वर्ल्ड कप 2019 फाइनल
वर्ल्ड कप 2019 फाइनल

वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड मैच नहीं हारने के बावजूद हार गया। एक सीमित ओवर के मैच के बाद सुपर ओवर के इस्तेमाल के चलते बाउंड्री को पैमाना बनाकर इंग्लैंड को जीत दी गयी। यह टी20 के लिए सही हो सकता है लेकिन एकदिवसीय मैचों के लिए नहीं?

इस मैच में दोनों टीमों ने 241 रन बनाए। एक ने ज्यादा बाउंड्री लगाकर, तो दूसरी ने ज्यादा सिंगल चुराकर इस काम को अंजाम दिया। दोनों ने अलग-अलग तरीके से अपनी मंजिल हासिल की, तो यह नियम कैसे एक को सही और दूसरे को गलत कैसे बता सकता है। टी20 फॉर्मेट में इसका उपयोग सही हो सकता है, लेकिन एकदिवसीय मैचों में यह फिट नहीं बैठता। यह एक ऐसा फॉर्मेट है जहाँ सिंगल, डबल और बाउंड्री सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

एकदिवसीय मैचों के बेहतर परिणाम के लिए सुपर ओवर की लिमिट बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़