3 प्रमुख नियम जिनकी अगले विश्व कप से पहले समीक्षा होनी चाहिए

KR Beda
वर्ल्ड कप 2019 फाइनल
वर्ल्ड कप 2019 फाइनल

#1 राउंड रॉबिन फॉर्मेट में प्ले ऑफ, सेमीफाइनल से बेहतर विकल्प हो सकता है:

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

वर्ल्ड कप 2019 राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला गया और लीग चरण की टॉप 4 टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला गये। इस विश्व कप में लीग चरण में टॉप पर रहने वाली भारत और ऑस्ट्रेलिया को एक ख़राब मैच चलते बाहर हो गयी, वहीं तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच विश्व कप का फाइनल खेला गया। अगर फाइनल के लिए टीमों का फैसला सेमीफाइनल से ही होना है, तो लीग चरण में टॉप पर रहने का फायदा क्या हुआ?

इससे बेहतर विकल्प के लिए आईपीएल से सीखा जा सकता है, जहाँ टॉप 2 में रहने वाली टीम को हारने के बाद भी एक मौका और मिलता है। आईपीएल में काफी समय से प्लेऑफ का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें टॉप 2 टीमों के बीच पहला मैच होता है| जहाँ जीतने वाली टीम फाइनल में जाती है और हारने वाली टीम को दूसरे मैच की विजेता के साथ खेलने का मौका मिलता है।

अगर वर्ल्ड कप के लीग मैच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाते है, तो सेमीफाइनल की जगह प्ले ऑफ बेहतर विकल्प हो सकता है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़