3 बड़े कारण जिनकी वजह से मोहम्मद सिराज को WTC Final में खिलाया जाना चाहिए 

मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अब बस कुछ ही दिनों का समय रह गया है और जैसे-जैसे दिन कम हो रहे हैं, वैसे-वैसे भारतीय टीम में तीसरे गेंदबाज को लेकर चर्चाएं जोरों से हो रही हैं। पिछले कुछ समय से प्रमुख तेज गेंदबाजों की जगह मौका मिलने पर मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और ऐसे में उन्हें फाइनल में खिलाया जाए या नहीं, ये सवाल कप्तान कोहली के दिमाग में भी जरूर होगा। प्लेइंग XI में लगभग सब कुछ तय हैं। रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में मयंक या फिर गिल को मौका मिल सकता है। इसके अलावा गेंदबाजी में दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों का कॉम्बिनेशन तय लग रहा है।

यह भी पढ़ें: 3 भारतीय गेंदबाज जो न्यूजीलैंड को WTC जीतने से रोक सकते हैं

अगर भारत की अभी तक की योजना पर नजर डालें तो इशांत, शमी और बुमराह की तिकड़ी फाइनल में खेलने की सबसे बड़ी दावेदार है। हालांकि टीम के पास स्क्वॉड में सिराज, शार्दुल और उमेश भी मौजूद हैं। यह सभी गेंदबाज अपनी-अपनी खासियत के लिए जाने जाते हैं। सिराज ने पिछले कुछ समय में बेहतरीन लय दिखाई है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई जानकार सिराज को प्लेइंग XI में मौका देने का समर्थन भी कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनकी वजह से सिराज को खिलाया जाना चाहिए।

3 बड़े कारण जिनकी वजह से मोहम्मद सिराज को WTC Final में खिलाया जाना चाहिए

#3 मोहम्मद सिराज का हालिया प्रदर्शन शानदार है

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी

ऑस्ट्रेलिया दौरे में मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। सिराज ने उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट चटकाए थे और अपनी पेस और योग्यता से सभी को प्रभावित किया था। एमसीजी पर अपने डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लेने के बाद सिराज ने ऐतिहासिक गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे। उन्होंने महत्वपूर्ण लम्हों पर भारत के लिए विकेट चटकाए।

सिराज ने अपनी इसी लय को इस सीजन आईपीएल में भी दिखाया। सिराज ने नयी गेंद के साथ स्विंग तथा अंतिम के ओवरों में बेहतरीन तरीके से यॉर्कर डाले। ऐसे में सिराज की बेहतरीन लय भारत के लिए फाइनल मुकाबले में अहम रोल निभा सकती है।

#2 कप्तान कोहली की योजनाओं में सिराज का जिक्र

कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री
कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए साउथैम्पटन के लिए उड़ान भरने से पहले मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली और प्रमुख कोच रवि शास्त्री की कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले ही उनकी आपस में वार्तालाप लीक हुयी, जिसमें वो दोनों सिराज से गेंदबाजी कराने का जिक्र कर रहे थे। न्यूजीलैंड के पास बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को एंगल से परेशान कर सकते हैं और ऐसा ही भारतीय गेंदबाजों से करवाने के लिए उन्होंने सिराज और शमी को राउंड द विकेट गेंदबाजी करवाने की बात कही थी। इससे यह साफ तौर पर जाहिर होता है कि विराट कोहली फाइनल में सिराज को खिलाने पर विचार कर रहे हैं।

#1 मोहम्मद सिराज बुमराह और शमी के साथ तीसरे गेंदबाज के रूप में पूरी तरह फिट बैठते हैं

मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह

फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम अगर तीन ही तेज गेंदबाजों के साथ उतरती है तो फिर सिराज को इशांत की जगह ही खिलाया जा सकता है। शमी और बुमराह की जगह पर किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। दोनों ने ही लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया और दोनों अलग तरह के गेंदबाज हैं, इसका फायदा भारत को फाइनल में मिलेगा। ऐसे में इशांत की जगह सिराज तीसरे गेंदबाज के रूप में इन दोनों गेंदबाजों का बखूबी साथ दे सकते हैं। सिराज नई गेंद से स्विंग कराने में माहिर हैं और उनकी इस काबिलियत का भारत फायदा उठाना चाहेगा। एक छोर से सिराज तथा दूसरे छोर से बुमराह शुरूआती ओवरों में अहम साबित हो सकते हैं।

Quick Links