#2 कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक
कोहली ने अब तक सभी प्रारूपों में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए 41 शतक बनाए हैं। पोंटिंग ने भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के तौर पर 41 शतक लगाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला में विराट के पास शतक लगाकर रिकी पोंटिंग के इस आंकड़े से आगे निकल जाने का अच्छा मौका है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली शतक बनाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं।
#3 दक्षिण अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में एशियाई कप्तान द्वारा शतक
कोहली ने पहले ही सेना (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में शतक बनाए हैं, लेकिन 2014 में न्यूजीलैंड में उनका शतक धोनी की कप्तानी में खेलते हुए आया था। हालाँकि, इस दौरे पर कोहली खुद भारतीय टीम के कप्तान हैं और अगर वह आगामी टेस्ट सीरीज़ में शतक बनाते हैं, तो वह दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाले पहले एशियाई कप्तान होंगे।
अब तक किसी भी कप्तान ने ऐसा नहीं किया है और ऐसे में अगर विराट ये मुकाम हासिल करते हैं तो यह उनके लिए काफी गौरव की बात होगी।