वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड, 1998
Ad

यह मुकाबला जमैका के सबिना पार्क में खेला गया था। इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट में पहले बल्लेबाजी कर रही थी। शुरुआती ओवरों से ही इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए पिच में उछाल और अजीब हरकतें हो रही थी। विंडीज गेंदबाजों की कुछ गेंद उनके लगी भी थी। उस समय 55 मिनट के खेल में ग्यारहवें ओवर की पहली गेंद के बाद मैच रद्द कर दिया गया। माइकल आथर्टन और ब्रायन लारा कप्तान थे। दोनों ने मैच रेफरी और अम्पायरों से चर्चा की और मैच रद्द हुआ।
Edited by Naveen Sharma