#2 52 रन, एमए चिदंबरम स्टेडियम, आईपीएल 2015

आईपीएल 2015 में रैना ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक और महत्वपूर्ण पारी खेली और आईपीएल के उस संस्करण में अपना दूसरा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। चुनौतीपूर्ण पिच होने के कारण सुरेश रैना के अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा पार ना कर सका।
ड्वेन स्मिथ बिना खाता खोले आउट हो गए, रैना ने इसके बाद ब्रेंडन मैक्लम के साथ 34 और फाफ डू प्लेसी के साथ 64 रन की बेहतरीन साझेदारी की। उन्होंने कुल मिलाकर 46 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था। रैना की इस पारी की मदद से चेन्नई 20 ओवर में 148 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही और अंत में उन्होंने यह मुकाबला 24 रन से जीता।
#1 73* रन, वानखेड़े स्टेडियम, आईपीएल 2011

आईपीएल 2011 के पहले क्वालीफाइंग मुकाबले में हमें सुरेश रैना की शानदार पारी देखने को मिली, जिसकी बदौलत उन्होंने अपनी टीम को फाइनल में जगह दिलाई। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली के शानदार 70* रनों की बदौलत चेन्नई के सामने 176 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और मात्र 7 रन के स्कोर पर उन्होंने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज गंवा दिए थे। रैना ने यहां से पारी की कमान संभाली और एस बद्रीनाथ तथा कप्तान धोनी के साथ अहम साझेदारी की। अंत में नाबाद रहते हुए टीम को सीधा फाइनल में प्रवेश करवाया। इस मुकाबले में सुरेश रैना ने 50 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 73 रन बनाए।