3 मैच जब टीम इंडिया ने पहली पारी में कम स्कोर बनाकर हासिल की बढ़त, IND vs AUS पर्थ टेस्ट भी लिस्ट का बना हिस्सा 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 1st Test Match: Day 2 - Source: Getty

Lowest 1st inngs totals for which India achieved a lead: टेस्ट मैच का रोमांच अलग ही होता है और अभी भी फैंस को असली मजा इसी फॉर्मेट में आता है। इस समय भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां पर्थ में पहला मैच खेला जा रहा है। मैच में अभी तक पहले दो दिन के चार सत्र में गेंदबाजों का ही जलवा देखने को मिला और इस दौरान 20 विकेट गिरे। हालांकि, इन सबके बावजूद भारतीय टीम बढ़त लेने में कामयाब रही। काफी कम फैंस को ही उम्मीद रही होगी कि टीम इंडिया कम स्कोर बनाने के बावजूद बढ़त हासिल कर लेगी।

Ad

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब टीम इंडिया को अपनी पहली पारी में कम स्कोर बनाने के बावजूद बढ़त मिली हो। इसी के मद्देनजर हम उन 3 मैचों का जिक्र करने जा रहे हैं जब भारत ने किसी टेस्ट की पहली पारी में कम स्कोर बनाया और फिर बढ़त भी हासिल कर ली।

3. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ टेस्ट 2024

ऑस्ट्रलीला के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे मैच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना पाई थी। लग नहीं रहा था कि भारत बढ़त हासिल करेगा। हालांकि, गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 104 रन पर समेटकर अपनी टीम को 46 रन की अहम बढ़त दिला दी। इस दौरान कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके।

2. भारत बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स 1936

इस मैच में टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 का स्कोर बनाया था लेकिन फिर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को सस्ते में ढेर कर दिया। इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 134 रन ही बना पाई और भारत को 13 रन की बढ़त मिली थी। हालांकि, भारत दूसरी पारी में सिर्फ 93 रन ही बनाया पाया और इंग्लैंड ने लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की।

1. भारत बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन 2002

न्यूजीलैंड दौरे पर खेले गए इस मैच में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 99 रन का ही स्कोर बना पाई थी। इस दौरान सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे। जवाबी पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने टिकने नहीं दिया और 94 रन पर ढेर कर अपनी टीम को 5 रन की बढ़त दिला दी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications