Champions Trophy 2025 Memorable Moments: चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें एडिशन का समापन शानदार अंदाज में हुआ, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट से यादगार जीत हासिल की। इस तरह टीम इंडिया तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में कामयाब रही। रविवार, 9 मार्च को हुए फाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिली।
मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और न्यूजीलैंड ने पूरे ओवर खेलने के 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए थे, जवाबी पारी में रोहित शर्मा की टीम ने इस टारगेट को 6 गेंदें रहते छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
19 दिनों तक चले इस मेगा इवेंट के दौरान फैंस को कई ऐसे पलों को एन्जॉय करने का मौका मिला, जो हमेशा उनके दिलों में बसे रहेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उन 3 यादगार पलों के बारे में बताएंगे, जो फैंस को हमेशा याद रहेंगे।
3. ग्लेन फिलिप्स द्वारा विराट कोहली का पकड़ गया कैच
टूर्नामेंट के दौरान अगर किसी खिलाड़ी ने अपनी जबरदस्त फील्डिंग से फैंस को सबसे ज्यादा प्रभावित किया, तो वो न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स रहे। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुछ ऐसे अद्भुत कैच पकड़े, जिसे देखकर एक बार तो आंखों पर भी यकीन करना मुश्किल हो गया।
ऐसे ही एक कैच उन्होंने ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम के खिलाफ हुए मैच में विराट कोहली का पकड़ा था। मैच में कोहली ने एक बेहतरी शॉट खेला और सब को लगा कि उन्हें 4 रन मिलेंगे, लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े फिलिप्स ने दांयी ओर हवा में उड़ते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपका था। फिल्प्स के इस कैच को देखकर कोहली भी हक्के-बक्के रह गए थे।
2. विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तमाम क्रिकेट फैंस को 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार था। दुबई में हुए इस मैच को टीम इंडिया 6 विकेट से अपने नाम करने में सफल रही थी। इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे थे, जिन्होंने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। कोहली ये मैच जिताऊ पारी शायद ही फैंस कभी भूल पाएंगे। कोहली भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज भी बने थे, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया।
1. आईसीसी के नॉकआउट मैच में भारत ने न्यूजीलैंड का डटकर किया सामना
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए जब भारतीय टीम के बाद न्यूजीलैंड ने एंट्री ली, तो इंडियन फैंस को थोड़ी निराशा हो गई थी। इसकी वजह ये थी कि आईसीसी के नॉकआउट मैचों में भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड काफी खराब रहा था। भारतीय टीम 4 में से सिर्फ एक मैच में न्यूजीलैंड को पटखनी दे पाई थी। लेकिन रोहित शर्मा की सेना ने पिछले रिकॉर्ड की प्रवाह किए बिना जोरदार प्रदर्शन किया और कीवियों को 4 विकेट से रौंद दिया।