Memorable Moments of R Ashwin international career: वर्ल्ड क्रिकेट में एक अध्याय का अंत हो गया है। पिछले करीब 15 साल से बल्लेबाजों को अपनी फिरकी की तान पर नचा रहे भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने संन्यास का फैसला कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के बाद इस महान स्पिन गेंदबाज ने अपने इंटरनेशनल करियर को थाम लिया।
आर अश्विन भारत के सबसे सफलतम ऑफ स्पिनर रहे। उन्होंने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए कई बार यादगार प्रदर्शन किया। भारत के लिए इस दिग्गज गेंदबाज ने अपने करियर में कुछ यादगार पलों को भी जीता। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं आर अश्विन के करियर के 3 सबसे यादगार पलों के बारे में।
3. बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान में जड़ा शतक
भारत के लिए आर अश्विन ने गेंदबाज के तौर पर तो अपनी खास पहचान बनाई, इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन उन्होंने कई बार बल्लेबाजी से टीम इंडिया की लाज बचाने का भी काम किया। अपने टेस्ट करियर में 6 शतक लगाने वाले आर अश्विन का एक खास शतक इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ आया था। जब चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में एक वक्त भारत ने 144 के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद आर अश्विन 8वें नंबर पर बैटिंग करने आए और उन्होंने शानदार शतक लगाया। अश्विन ने सिर्फ 133 गेंद में 11 चौके और 2 छक्कों से 113 रन की पारी खेली। यह उनका अपने होम ग्राउंड में पहला टेस्ट शतक था, इसलिए यह और भी खास हो गया।
2. 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी में अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2013 में इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच के फाइनल ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी। यहां पर अंतिम ओवर आर अश्विन को दिया गया। इस मैच में अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की और उन्होंने सिर्फ 9 रन खर्च कर टीम इंडिया को 5 रन से खिताबी जीत दिला दी। इस मैच में अश्विन ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट झटके थे।
1. पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूझबूझ भरी बल्लेबाजी
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच कोई भारतीय फैंस नहीं भूल सकता है। और इस मैच को ना ही भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन भूल पाएंगे। इस मैच में अश्विन ने गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी में वो काम किया था, जो उन्हें अपने पूरे जीवनभर याद रहने वाला है। इस मैच में अश्विन के बल्ले से टीम इंडिया का विनिंग रन निकला था। भारत को अंतिम गेंद पर 2 रन बनाने थे। जहां एक गेंद उन्होंने सूझबूझ से छोड़ी जो वाइड रही। इसके बाद अंतिम गेंद पर अश्विन ने शानदार सिंगल लेकर मैच भारत की झोली में डाल दिया।