सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय गेंदबाजों के 3 यादगार और बेहतरीन स्पेल

अनिल कुंबले अपील करते हुए
अनिल कुंबले अपील करते हुए

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी में सात जनवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीरीज में अभी तक एक-एक मुकाबला जीत चुकी हैं और वो चाहेंगी कि सिडनी में होने वाले तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाएं। यही वजह है कि दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है।

सिडनी की अगर बात करें तो यहां पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है। टीम को 1978 में एकमात्र टेस्ट मैच में यहां पर जीत मिली थी। इसके अलावा भारत पांच टेस्ट मैच इस मैदान पर हार चुका है और छह मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो टेस्ट में बतौर कप्तान विराट कोहली ने एम एस धोनी से अच्छा किया है

भारत ने सिडनी के मैदान में पहली बार 1947 में खेला था और तब से लेकर अभी तक कई यादगार प्रदर्शन यहां पर हुए हैं। भारतीय गेंदबाजों ने भी सिडनी में कई बेहतरीन स्पेल किए हैं। हम आपको इस आर्टिकल में भारतीय गेंदबाजों के सिडनी में किए गए तीन यादगार स्पेल के बारे में बताएंगे।

सिडनी में भारतीय गेंदबाजों के 3 यादगार और बेहतरीन स्पेल

1.अनिल कुंबले - 8/141 (2004)

अनिल कुंबले
अनिल कुंबले

2004 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने शानदार प्रदर्शन किया था। खासकर सिडनी टेस्ट मैच में उनकी गेंदबाजी काफी लाजवाब रही थी।

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए सचिन तेंदुलकर के 241 और वीवीएस लक्ष्मण के 178 रनों की बदौलत सात विकेट पर 705 रन बनाए थे। जवाब में अनिल कुंबले की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 474 रन पर ही समेट दिया था।

अनिल कुंबले ने कुल आठ विकेट लिए और जस्टिन लैंगर, मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग, डेमियन मार्टिन, साइमन कैटिच, ब्रेट ली, जेसन गेलेस्पी और नाथन ब्रैकन जैसे खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 442 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन स्टीव वॉ ने 80 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर मैच ड्रॉ करा लिया था। अनिल कुंबले ने दूसरी पारी में भी चार खिलाड़ियों को आउट किया था।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच में फ्लॉप हो सकते हैं

2.विजय हजारे - 4/29 (1947-48)

विजय हजारे
विजय हजारे

1947-48 में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और सिडनी में सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस मुकाबले में पहली पारी में भारतीय टीम ने 188 रन बनाए। हालांकि जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 107 रन पर ही समेट दिया।

भारतीय टीम की तरफ से विजय हजारे ने सिर्फ 29 रन देकर चार विकेट चटकाए, जिसमें डोनाल्ड ब्रैडमैन का भी विकेट था। सिडनी में विजय हजारे का ये स्पेल अब तक के बेहतरीन स्पेल में से माना जाता है।

3.कुलदीप यादव - 5/99 (2018-19)

कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने पहली बार कंगारू टीम के खिलाफ उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज जीती थी। सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने कुलदीप यादव को मौका दिया था और उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश नहीं किया।

भारत ने पहली पारी में 622 रन बनाए जवाब में कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे कंगारू टीम 300 रन पर ही सिमट गई। कुलदीप यादव ने 99 रन देकर पांच विकेट लिए। हालांकि ये मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

Quick Links