भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिडनी टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। आईपीएल में लगी चोट की वजह से वो ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए थे। रोहित शर्मा ने आईपीएल के कुछ मुकाबले नहीं खेले थे और उसके बाद चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था।
भारतीय टीम को वनडे और टी20 सीरीज में रोहित शर्मा की कमी काफी खली। वहीं पहले दो टेस्ट मैचों से भी रोहित शर्मा बाहर रहे। हालांकि अब वो टीम के साथ जुड़ गए हैं और सिडनी टेस्ट मैच में उनका खेलना पूरी तरह तय है। रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में ओपनर के तौर पर शामिल किया जा सकता है।
अभी तक भारतीय ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप रही है, ऐसे में रोहित शर्मा को ओपनर के तौर पर खिलाया जा सकता है। हालांकि रोहित शर्मा को काफी दिक्कतें इस टेस्ट मैच में आ सकती हैं। हम आपको बताते हैं कि वो 3 कारण कौन-कौन से हैं जिससे रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में फ्लॉप हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीत सकती है
3 कारण क्यों रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच में फ्लॉप हो सकते हैं
3.ऑस्ट्रेलियाई कंडीशंस से तालमेल बिठाने के लिए समय की कमी
रोहित शर्मा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं और अभी तक उन्होंने कोई प्रैक्टिस मैच भी नहीं खेला है। ऐसे में रोहित शर्मा के लिए वहां की कंडीशंस में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। वो काफी समय से मैदान से बाहर हैं और चोट से वापसी कर रहे हैं, ऐसे में उनके लिए बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। यही वजह है कि पहले टेस्ट मैच में वो फ्लॉप हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 तेज गेंदबाज जो तीसरे टेस्ट मैच में उमेश यादव की जगह ले सकते हैं