भारतीय टीम (India Cricket Team) ने मेलबर्न में खेला गया तीसरा टेस्ट मुकाबला जीता तो जरुर था लेकिन इस मैच में टीम को एक बड़ा झटका भी लगा था। तेज गेंदबाज उमेश यादव गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हो गए थे। उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा था। उनकी चोट इतनी गहरी थी कि वो अब बचे हुए दोनों टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं और वापस इंडिया लौट आए हैं।
उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान चोटिल हुए। वो पारी का 8वां ओवर डाल रहे थे और सिर्फ 3 गेंद डालने के बाद चोटिल हो गए थे। गेंदबाजी रनअप पर आकर जैसे ही वो गेंद डालने के लिए तैयार हुए तभी उन्हें दिक्कत हुई और उसके तुरंत बाद फिजियो मैदान पर आए और उमेश यादव को मैदान से बाहर जाना पड़ा।
उमेश यादव की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर युवा गेंदबाज टी. नटराजन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि किस गेंदबाज को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा ये अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है। हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि किन 3 गेंदबाजों को उमेश यादव की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में कैसे नंबर एक टीम बन सकती है ?
3 तेज गेंदबाज जिन्हें तीसरे टेस्ट मैच में उमेश यादव की जगह शामिल किया जा सकता है
1.शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और मुंबई की तरफ से लगातार रणजी मुकाबले खेलते हैं। हाल ही में बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने बताया था कि शार्दुल ठाकुर मुंबई की तरफ से काफी फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं और इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। शार्दुल ठाकुर इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर टीम का हिस्सा थे लेकिन वो चोटिल हो गए थे और एक भी गेंद नहीं डाल पाए थे।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीत सकती है
2.नवदीप सैनी
नवदीप सैनी युवा तेज गेंदबाज हैं जो अपनी स्पीड के लिए जाने जाते हैं। वो लगातार 140 किलोमीटर के ऊपर की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। इसके अलावा वो बेहतरीन यॉर्कर भी डाल सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई कंडीशंस को देखते हुए नवदीप सैनी को भी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। उमेश यादव की जगह वो बेहतरीन विकप्ल साबित हो सकते हैं।
3.टी. नटराजन
उमेश यादव की जगह सिडनी टेस्ट मैच में भारत की तरफ से टी नटराजन को मौका मिल सकता है और वो अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। टी.नटराजन ने हाल ही में भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था और बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टी20 सीरीज में उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था और उस फॉर्म का फायदा भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में भी उठाना चाहेगी।