न्यूजीलैंड (New zealand) की टीम हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक टीम बन गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया को पीछे करते हुए न्यूजीलैंड ने रैंकिंग में पहले पायदान पर कब्जा किया। हालांकि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) भी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर पहुंच सकती है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खत्म होने के बाद एक बार फिर से रैंकिंग का ऐलान होगा। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का समापन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज से पहले हो जाएगा। इसी वजह से फैंस को आने वाले हफ्तों में टेस्ट रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अगले महीने भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में से कोई भी टीम नंबर एक रैंकिंग हासिल कर सकती है। हम आपको बताते हैं कि भारतीय टीम किस तरह टेस्ट में नंबर वन टीम बन सकती है।
ये भी पढ़ें: 4 ऐसे मौके जब ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारी शिकस्त के बाद शर्मिंदगी झेलनी पड़ी
भारतीय टीम टेस्ट में नंबर एक पायदान पर कैसे आ सकती है ?
भारतीय टीम इस वक्त 114 प्वॉइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग में तीसरे पायदान पर है। भारत से आगे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें हैं। हालांकि अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए दोनों टेस्ट मैच जीत लेती है तो फिर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर आ जाएंगे। इसके अलावा वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी रिटेन कर लेंगे।
भारतीय टीम ने अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से टेस्ट सीरीज जीती तो फिर उनके 119 प्वॉइंट्स हो जाएंगे। हालांकि अगर पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को हरा दिया तो फिर भारत अगर सिर्फ 2-1 से ही सीरीज जीत ले तो भी काफी होगा। वहीं अगर न्यूजीलैंड ने 1-0 से सीरीज जीती तो भी भारत को नंबर एक टेस्ट टीम बनने के लिए 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करना होगा।
ये भी पढ़ें: रणजी ट्राफी के 3 दिग्गज कप्तान जो कभी भी टीम इंडिया के लिए नहीं खेले