WWE Crown Jewel
क्राउऩ ज्वेल सऊदी अरब में होने वाला एक WWE का धमाकेदार पीपीवी है। इस पीपीवी में WWE के बड़े दिग्गज हिस्सा लेते हैं। हालांकि ये पिछले साल से ही शुरू हुआ है लेकिन ये पीपीवी अब धीरे-धीरे काफी बड़ा होता जा रहा है।
WWE Crown Jewel
WWE ने सऊदी अरब की स्पोर्ट्स अथॉरिटी के साथ 10 सालों की डील साइन की है, जिसके हिसाब से हर साल वहां पर WWE के शो होंगे। डील के अनुसार WWE ने पिछले साल सऊदी अरब में दो शो कराए थे। पहला शो अप्रैल में हुआ था जिसका नाम ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल था। वहीं दूसरा शो नवम्बर के महीने में देखने को मिला था, उसका नाम क्राउन ज्वेल था। पिछले साल क्राउन ज्वेल पीपीवी से पहले काफी विवाद वहां हुआ था। जिस कारण एक बार ये कहा जा रहा था कि ये इवेंट नहीं होगा। पॉलिटिकल कारणों से पहले ये शो खतरे में पड़ गया था। लेकिन WWE ने हार नहीं मानी और ये शो कराया। इस शो को सफलता भी बहुत मिली। इस पीपीवी में रॉ औऱ स्मैकडाउन दोनों ब्रांड के सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। साल 2018 से ही इस सफल पीपीवी की शुरूआत हुई है। WWE का यह शो किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम, जेद्दाह में होता है।
Crown Jewel 2018 के रिजल्ट्स
#हल्क होगन की वापसी
#रैंडी ऑर्टन को रे मिस्टीरियो ने हराया
#जिगलर ने सैथ रॉलिंस को दी मात
# द बार ने टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की
#शेन मैकमैहन बने वर्ल्ड कप विजेता
#एजे स्टाइल्स ने समोआ जो को हराया
#लैसनर ने स्ट्रोमैन को दी मात
#ट्रिपल एच,शॉन माइकल्स ने केन और टेकर को दी मात
सऊदी अरब में हुए अब तक के पे-पर-व्यू
ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल-27 सितंबर,2018
क्राउन ज्वेल- 2 नवंबर,2018
सुपर शोडाउन- 7 जून, 2019