WWE द्वारा Crown Jewel में Roman Reigns का मैच मेन इवेंट में ना कराने की वजह आई सामने

WWE
WWE Crown Jewel में रोमन रेंस को मिली हार (Photo: WWE.com)

Reason Behind Six-Man Tag Team Match Did Not Main Event: पिछले कुछ सालों से WWE में ब्लडलाइन का जलवा चल रहा है। अधिकतर प्रीमियम लाइव इवेंट के मेन इवेंट में भी इस ग्रुप का ही धमाल देखने को मिलता है। हालांकि, हाल ही में हुए WWE Crown Jewel में ये चीज देखने को नहीं मिली। शो की शुरूआत में रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज़ का मुकाबला सोलो सिकोआ की नई ब्लडलाइन से हुआ। वहीं मेन इवेंट में गुंथर और कोडी रोड्स के बीच Crown Jewel चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। एक नई रिपोर्ट में अब इस खास बुकिंग निर्णय को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

Ad

Crown Jewel 2024 में हुआ सिक्स-मैन टैग टीम मैच शानदार रहा। रोमन रेंस और द उसोज़ लंबे समय बाद साथ काम करते हुए नज़र आए। इनकी केमिस्ट्री भी खास रही। हालांकि, शुरूआत में बहुत देर तक रेंस को टैग नहीं मिला था। रोमन ने इसकी मांग जे उसो से की थी लेकिन वो जिमी उसो के पास चले गए। मुकाबले में लग रहा था कि रेंस और उसोज़ की जीत हो जाएगी लेकिन अंत में मामला पलट गया। सोलो सिकोआ ने रोमन को पिन करते हुए अपनी टीम को चौंकाने वाली जीत दिला दी।

Ad

Fightful Select के अनुसार Crown Jewel 2024 की शुरूआत में सिक्स-मैन टैग टीम मैच कराने के कुछ खास कारण थे। सबसे पहला कारण इस मैच का नतीजा, जिसमें सैमी ज़ेन ने रेंस को गलती से किक मार दी और वो एक बड़ा एंगल था। दूसरा कारण ये था कि Crown Jewel चैंपियनशिप को WWE उचित रूप से प्रदर्शित करना चाहता था। WWE ने मेन इवेंट में गुंथर और कोडी रोड्स का मैच बुक कर इस चैंपियनशिप की स्पॉटलाइट को उठाया।

WWE Survivor Series 2024 के लिए बड़े मैच का ऐलान कर दिया गया है

Survivor Series 2024 का आयोजन 30 नवंबर को होगा। WWE इस शो को हिट बनाने की पूरी कोशिश करेगा। एक बड़े वॉरगेम्स मैच का ऐलान कर दिया गया है। नई और असली ब्लडलाइन की टक्कर इस इवेंट में देखने को मिलेगी। SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में असली ब्लडलाइन का रीयूनियन हो गया है। रोमन रेंस, द उसोज़ और सैमी अब साथ जलवा बिखेरते हुए नज़र आएंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications