About IND vs NZ 2024
टीम इंडिया 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। कीवी टीम का यह भारत दौरा 16 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगा। इसके लिए तीन अलग-अलग वेन्यू चुने गए हैं। यह तीनों टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए मौजूदा WTC 2023-25 की साइकिल के लिहाज से बेहद खास होंगे।
इतिहास
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगर टेस्ट इतिहास की बात करें तो अभी तक कुल 62 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने इसमें से 22 और कीवी टीम ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं 27 मुकाबले ड्रॉ या बेनतीजा रहे हैं। अगर होम रिकॉर्ड की बात करें तो यह सभी जानते हैं कि भारत को भारतीय सरजमीं पर हराना आसान नहीं है। यही आंकड़े भी बताते हैं। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 17 मुकाबले जीते हैं, वहीं ब्लैकैप्स भारत में सिर्फ दो टेस्ट मैच ही जीत पाए हैं। अगर न्यूजीलैंड में जाकर खेलने की बात करें तो वहां भारत ने 5 मैच जीते हैं, जबकी न्यूजीलैंड ने होम सॉइल पर 10 मैचों में जीत दर्ज की है। एक मैच न्यूजीलैंड और भारत के बीच न्यूट्रल वेन्यू पर भी हुआ था जो 2021 WTC का फाइनल था और उसमें टीम इंडिया को हार मिली थी।
शेड्यूल और टाइम टेबल
टेस्ट सीरीज
- पहला टेस्ट: 16-20 अक्टूबर, बेंगलुरु (9.30 AM IST)
- दूसरा टेस्ट: 24-28 अक्टूबर, पुणे (9.30 AM IST)
- तीसरा टेस्ट: 1-5 नवंबर, मुंबई (9.30 AM IST)
FAQs
A. Three Tests are being played between India and New Zealand in New Zealand’s tour of India 2024.
A. India vs New Zealand 2024 starts on October 16, 2024.
A. The Test format is being played in India vs New Zealand 2024.
A. Rohit Sharma is the skipper of the Indian Test cricket team and Tim Southee is the skipper of the New Zealand Test cricket team.
A. Bengaluru, Pune, and Mumbai play host to India vs New Zealand in 2024.