CSK के ऊपर रॉबिन उथप्पा ने निकाली भड़ास, IND vs NZ सीरीज का किया जिक्र; जानिए पूरा मामला

Neeraj
उथप्पा ने साधा CSK पर निशाना (Photo Credit- X/@CricCrazyJohns/@ChennaiIPL)
रॉबिन उथप्पा ने साधा CSK पर निशाना (Photo Credit- X/@CricCrazyJohns/@ChennaiIPL)

Robin Uthappa questions CSK for providing practice facility to Rachin Ravindra: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल चुके रॉबिन उथप्पा ने अब अपनी इस पूर्व फ्रेंचाइजी पर निशाना साधा है। दरअसल उथप्पा इस बात से नाराज हैं कि क्यों CSK ने रचिन रवींद्र को अपनी एकैडमी में प्रैक्टिस करने की अनुमति दी थी। उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर डाले गए एक वीडियो में कहा कि CSK अपने खिलाड़ियों की काफी कद्र करती है, लेकिन उन्हें देश का मामला आने पर थोड़ा सोचना चाहिए। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

Ad

देश की बात आने पर सीमा नहीं लांघनी चाहिए- उथप्पा

उथप्पा ने अपने वीडियो में बताया कि रचिन भारत आने पर CSK की अकेडमी में प्रैक्टिस करने गए थे। इस दौरान उथप्पा ने सवाल उठाया कि भले ही आप अपने खिलाड़ी को कितना भी चाहते हैं, लेकिन जब आपको पता है कि वो विदेशी है और आपके ही देश के खिलाफ सीरीज खेलने आया है तो फिर देश आपके लिए सर्वोपरि होना चाहिए था।

Ad

उन्होंने कहा, "मुझे इस बात से कोई आश्चर्य नहीं है कि CSK अपने खिलाड़ियों के लिए कितना कुछ कर जाती है, लेकिन कई बार आपकी उस उदारता के बीच जब बात आपके देश की आती है तो एक सीमा होनी चाहिए जिसे कोई भी लांघ नहीं सके। "

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले अकेडमी गए थे रवींद्र

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में इकलौता टेस्ट खेलना था। इसी सीरीज से पहले रवींद्र CSK अकेडमी में ट्रेनिंग करने गए थे ताकि खुद को भारतीय परिस्थितियों में ढाल सकें। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण तो हो नहीं सका, लेकिन इस प्रैक्टिस का फायदा उन्हें मेजबान भारत के खिलाफ ही मिला।

बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 134 रन बनाए थे और फिर दूसरी पारी में 39 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर द मैच चुना गया था। रवींद्र ने पहला टेस्ट जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। पहला मैच जीतने के बाद कीवी टीम के हौसले और बुलंद हो गए जिसके बाद उन्होंने भारत को सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप ही कर दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications