टेस्ट क्रिकेट इतिहास में घर में भारत का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन, क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड

India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty
India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty

New Zealand Beat Indian Team Mumbai Test : न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड वर्ल्ड क्रिकेट की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिन्होंने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत में आकर भारत को व्हाइटवॉश कर दिया है। मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से हरा दिया। भारतीय टीम को जीत के लिए मात्र 147 रनों का टार्गेट मिला था लेकिन भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 121 रन बनाकर ही सिमट गई। कीवी टीम की तरफ से दूसरी पारी में एजाज पटेल ने 6 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए थे। हालांकि दूसरी पारी में कीवी टीम सिर्फ 174 रन पर ही सिमट गई थी। इसी वजह से भारतीय टीम को जीत के लिए मात्र 147 रनों का ही टार्गेट मिला था। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम यह टार्गेट आसानी से हासिल कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। टीम इंडिया मात्र 121 रन पर ही सिमट गई। टीम के आठ बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को हासिल नहीं कर पाए।

ऋषभ पंत की जबरदस्त धुआंधार पारी नहीं आई काम

टार्गेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मात्र 29 रन तक ही 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत ने पारी को संभाला। पंत ने 57 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 64 रनों की शानदार पारी खेली। जब तक वो क्रीज पर थे, तब तक भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित लग रही थी। हालांकि उन्हें विवादास्पद तरीके से आउट करार दे दिया गया। उनके आउट को लेकर काफी विवाद हो रहा है कि वो आउट थे या नहीं थे। हालांकि उनके आउट होते ही टीम इंडिया को सिमटते देर ना लगी। कीवी टीम की तरफ से एजाज पटेल ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। उन्होंने दोनों ही पारियों को मिलाकर कुल 11 विकेट चटकाए। इसके साथ ही न्यूजीलैंड अब पहली ऐसी टीम बन गई है, जिन्होंने भारत को भारत में आकर टेस्ट सीरीज में हरा दिया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications