Mitchell Santner nominated for ICC Player of the Month: आईसीसी ने अक्टूबर माह के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ की रेस में शामिल खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने जिन खिलाड़ियों को चुना है उसमें मेंस कैटेगरी में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के प्लेयर्स को जगह दी गई है। इन खिलाड़ियों में क्रमशः मिचेल सैंटनर, कगिसो रबाडा और नोमान अली शामिल हैं। वहीं विमेंस कैटेगरी में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट, न्यूजीलैंड की अमेलिया केर और वेस्टइंडीज की डियांड्रा डॉटिन को नॉमिनेट किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों ने पिछले महीने अपने प्रदर्शन से जमकर धमाल मचाया।
पुणे टेस्ट में मिचेल सैंटनर ने दिखाया था अपना जलवा
हाल ही में न्यूजीलैंड ने भारत में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा और टीम इंडिया का तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। इस सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर ने अपनी गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाया था और अपनी टीम को पुणे में एक यादगार जीत दिलाकर सीरीज में अजेय बढ़त दिला दी थी। सैंटनर ने पहली पारी में 53 रन देकर 7 बल्लेबाजों को आउट किया था, जबकि दूसरी पारी में 104 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। इस तरह उन्होंने मैच में कुल 13 विकेट चटकाए थे।
नोमान अली और कगिसो रबाडा का प्रदर्शन भी रहा सराहनीय
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने आखिरी दो मैच जीतकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम की। इन दोनों ही मुकाबलों में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज नोमान अली का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा और उन्होंने पाकिस्तान की जीत में अहम रोल अदा किया। नोमान ने मुल्तान में दोनों पारियों को मिलाकर 11 और रावलपिंडी में 9 विकेट झटके थे। इस तरह उन्होंने सिर्फ दो मैचों में ही 20 विकेट अपने नाम किए।
वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने भी लंबे समय बाद एशिया में टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा किया और इसमें कगिसो रबाडा की भूमिका बहुत ही अहम रही, जिन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को अपनी कहर बरपाती गेंदों से टिकने का मौका नहीं दिया। रबाडा ने दो मैचों में 14 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने ही दोनों ही मैचों की एक-एक पारी में फाइव विकेट हॉल लिया।