Wasim big claim after Team India series defeat against New Zealand: भारत का अपने घर पर टेस्ट सीरीज ना हारने का 12 साल से चला आ रहा सिलसिला खत्म हो गया। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया का तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बुरा हाल किया और 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। घरेलू सीरीज में इस तरह की हार से भारतीय टीम की काफी आलोचना हो रही है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम के एक बयान ने खलबली मचाने का काम किया है, जिसमें उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि स्पिन ट्रैक पर तो अब पाकिस्तान भी भारत को हरा देगा।
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पिनरों के सामने जूझते देखा गया। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान पहले वनडे मैच के दौरान माइकल वॉन और वसीम अकरम चर्चा करते नजर आए कि अगर मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाए तो उसका नतीजा क्या होगा।
भारत-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज को लेकर हुई चर्चा
मेलबर्न में सोमवार को खेले गए पहले वनडे के दौरान कमेंट्री में मौजूद माइकल वॉन ने कहा कि मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान की फॉर्म को देखते हुए दोनों के बीच मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। उन्होंने कहा, मैं भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज देखना चाहूंगा।
वसीम अकरम भी इस बात से सहमत नजर आए और कहा कि दो क्रिकेट के चाहने वाले देशों के लिए यह अच्छा होगा। अकरम ने आगे कहा,
"पाकिस्तान के पास अब स्पिन पिच पर भारत को टेस्ट में हराने का मौका है। उन्हें न्यूजीलैंड ने घर पर 3-0 से हरा दिया है।"
दरसअल, वसीम अकरम ऐसा दावा इसलिए का रहे हैं, क्योंकि पकिस्तान ने हाल ही में इंग्लैंड को अपने घर पर स्पिन के जाल में फंसाकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इंग्लैंड ने पहला मैच अपने नाम किया था लेकिन इसके बाद, उन्हें अंतिम दो मैचों में बुरी तरह जूझना पड़ा। साजिद खान और नोमान अली की स्पिन गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज नहीं टिक पाए, जिसकी वजह से पहला मैच गंवाने के बावजूद पाकिस्तान ने जबरदस्त तरीके से सीरीज पर कब्जा जमाया।