यूं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विश्व क्रिकेट (Cricket) में अपनी मजबूत धाक लम्बे समय से बना रखी है। लेकिन ऐसे कई मौके आये हैं, जब इस टीम को बुरी तरह से पराजय भी झेलनी पड़ी है। क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे मौके आए हैं जब कंगारू टीम को बुरी तरह हार के बाद शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है।
2018-19 में उन्हें भारत के खिलाफ पहली बार अपने घर में टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं ऐसे कई और भी मौके आए हैं। हम आपको ऐसे ही 4 मौकों के बारे में बताते हैं जब ऑस्ट्रेलियाई टीम को बुरी हार शिकस्त झेलनी पड़ी है।
ये भी पढ़ें: 3 ऐसे दिग्गज खिलाड़ी जो अपने पिता से ज्यादा सफल क्रिकेटर बने
4 ऐसे मौके जब ऑस्ट्रेलियाई टीम को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी
4.भारत से 4-0 की हार
ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास की सबसे शर्मिंदा कर देने वाली सीरीज थी। जिसमें मेजबान भारतीय टीम ने माइकल क्लार्क की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट सीरीज में 4-0 से हराया था। इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन मैदान पर तो खराब था ही साथ ही मैदान के बाहर उनके साथ विवाद भी जुड़ा।
टीम के कोच मिकी आर्थर के दिए होमवर्क को पूरा ना कर पाने की वजह से तीसरे टेस्ट से चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया था। इसमें उप कप्तान शेन वाटसन भी शामिल थे। इसके अलावा मिचेल जॉनसन, उस्मान ख्वाजा और जेम्स पैटिंसन भी इस मैच से बाहर कर दिए गये थे। इसके बाद काफी ज्यादा विवाद हुआ था, जिससे टीम का प्रदर्शन भी प्रभावित हुआ था।
ये भी पढ़ें: रणजी ट्राफी के 3 दिग्गज कप्तान जो कभी भी टीम इंडिया के लिए नहीं खेले