#2 3-2 से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत (2021)
इस साल आईपीएल से पहले इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर तीनों प्रारूपों की सीरीज खेलने आयी थी। दोनों टीमों की मजबूत बल्लेबाजी को देखते हुए दर्शकों को एक रोमांचक टी20 सीरीज देखने को मिली थी। पांच मैचों की टी20 सीरीज का नतीजा आखिरी मैच में निकला था। पांचवें मैच में विराट कोहली ने ओपनिंग करने का फैसला किया और उन्होंने रोहित के साथ मिलकर बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा 64 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन विराट कोहली ने 52 गेंदों में 80 रनों की नाबाद पारी खेली।
भारत के 224 रनों के जवाब में इंग्लिश टीम 188 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने 36 रन से मैच जीतते हुए सीरीज भी 3-2 से जीत ली।
#1 न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज जीत (2020)
पिछले साल भारत ने जब न्यूजीलैंड का दौरा किया था तो उस दौरे की शुरुआत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5-0 से टी20 सीरीज जीतकर शानदार तरीके से की थी। पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने पूरी तरह से अपना दबदबा कायम किया था और सीरीज में न्यूजीलैंड का पूरी तरह सफाया किया था। इस सीरीज के दो मैचों का नतीजा सुपर ओवर से निकला था। शुरू के चार मैचों में विराट कोहली ने कप्तानी की थी, वहीँ आखिरी मैच में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीत हासिल की थी।