3 Mistakes India should avoid in 2025: भारतीय क्रिकेट टीम में 2024 में कई बदलाव देखने को मिले। इनमें से कुछ बदलाव भारतीय टीम के हित में रहे तो वहीं कुछ बदलाव ने भारतीय टीम को प्रभावित भी किया है। नया साल अब शुरू हो चुका है जिसमें भारतीय टीम नई उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेगी। 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में एक ICC इवेंट भी होना है। इसके साथ ही अन्य सीरीज भी खेली जाएंगी। भारतीय टीम ने 2024 में कुछ गलतियां की थीं जो उन्हें 2025 में करने से बचना होगा। आइए जानते हैं उन तीन गलतियों के बारे में जो भारतीय टीम को 2025 में नहीं करना चाहिए।
#3 BGT के बाद जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तानी नहीं देना
भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट में हाल पिछली दो सीरीज में साफ तौर पर देखने को मिल चुका है। रोहित शर्मा कप्तान के रूप में बुरी तरीके से फ्लॉप साबित हुए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने अपनी कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया में पहले ही टेस्ट मैच में शानदार जीत दिलाई थी। बुमराह की कप्तानी स्किल को देखते हुए उन्हें अगला टेस्ट कप्तान निश्चित तौर पर बनाया जाना चाहिए। यदि बुमराह को टेस्ट कप्तान नहीं बनाया जाता है तो यह भारत की बड़ी गलती होगी।
#2 संजू सैमसन की जगह ऋषभ पंत या शुभमन गिल को मौका देना
2024 में संजू सैमसन को टी-20 इंटरनेशनल में लगातार मौके मिले और उन्होंने हर बार खुद को साबित भी किया। सैमसन ने पिछले साल टी-20 इंटरनेशनल में कुल तीन शतक लगाए जिसमें से दो उन्होंने लगातार पारियों में लगाए थे। लगभग पहली बार ऐसा हुआ है जब सैमसन की टीम में जगह पक्की होती दिखाई दे रही है। अब ऐसे में टीम मैनेजमेंट को ऋषभ पंत या शुभमन गिल को सैमसन की जगह लाकर बड़ा ब्लंडर करने से बचना चाहिए।
#1 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा को वनडे टीम में बनाए रखना
37 साल के रोहित शर्मा का बल्ला लगातार खामोश चल रहा है, लेकिन कप्तान होने की वजह से वह लगातार टीम का हिस्सा बने हुए हैं। टेस्ट टीम से रोहित की विदाई नजर तो आ रही है, लेकिन इसको लेकर बोर्ड कब फैसला लेगी इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है।
टेस्ट के साथ ही अब रोहित का वनडे टीम के साथ भी सफर रोक दिया जाना चाहिए। भले ही रोहित अगले साल होने जा रही चैंपियन ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे, लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद टीम को उनसे आगे बढ़ना चाहिए।