Jasprit Bumrah became highest ranked Indian bowler in test: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसा लग रहा है कि बुमराह बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच खेले जा रहे हैं। इतने शानदार प्रदर्शन का फल भी बुमराह को लगातार मिल रहा है। बुमराह लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की टेस्ट रैंकिंग में कमाल कर रहे हैं। ICC द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में बुमराह ने पहले स्थान पर खुद को और भी मजबूत कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रविचंद्नन अश्विन का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
जसप्रीत बुमराह बने सबसे अधिक टेस्ट रेटिंग वाले भारतीय गेंदबाज
ताजा रैंकिंग में बुमराह के 907 रेटिंग पॉइंट्स हो चुके हैं और उन्होंने अश्विन के 904 पॉइंट्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अश्विन ने 2016 में 904 पॉइंट्स हासिल करके खुद को भारत का सबसे अधिक रेटिंग वाला भारतीय गेंदबाज बनाया था। हालांकि, अब यह रिकॉर्ड बुमराह के नाम दर्ज हो चुका है। संयुक्त रूप से बुमराह विश्व के 17वें सबसे अधिक रेटिंग वाले गेंदबाज बने हैं।
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बहुत मेहनत की है। उन्होंने अभी तक केवल आठ पारियों में ही 12.83 की बेमिसाल औसत से 30 विकेट झटक लिए हैं। वह एक बीजीटी में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज बन चुके हैं। अभी एक टेस्ट बचा होने की स्थिति में बुमराह और भी आगे जा सकते हैं।
बुमराह लगातार कर रहे हैं गेंदबाजी
141.2 ओवर की गेंदबाजी कर चुके बुमराह इस सीरीज में सबसे अधिक गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने 136.4 ओवर की गेंदबाजी की है। पूरी सीरीज के दौरान देखा गया है कि जब भी भारत को मैच में वापसी करनी थी हर बार बुमराह को ही बुलाया जाता रहा है। पिछले टेस्ट में तो बुमराह ने ये भी कह दिया था कि अब गेंदबाजी करने का जोर नहीं लग रहा है।
बुमराह के बाद दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले कमिंस 20 विकेट ही ले सके हैं जिससे पता चलता है कि बुमराह और अन्य गेंदबाजों के बीच कितना बड़ा फर्क रहा है।