Jasprit Bumrah eyes big record in Sydney Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का रोमांच अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर में शुरू हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब सिर्फ एक मैच शेष रह गया है। इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाना है। मेलबर्न टेस्ट को जीतकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की बढ़त बना रखी है और उसकी नजर आखिरी मैच को भी जीतने की होगी। वहीं भारतीय टीम का प्रयास जीत के साथ सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म करने का होगा।
इस सीरीज में भारत के लिए ज्यादातर खिलाड़ी निरंतर रूप से अच्छा नहीं कर पाए लेकिन जसप्रीत बुमराह सबसे अलग रहे और वह अभी तक दोनों ही टीमों में शामिल खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ रहे हैं। बुमराह ने घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को तंग किया है और अब उनके पास सिडनी में इतिहास रचने का मौका होगा।
जसप्रीत बुमराह के पास हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जसप्रीत बुमराह अभी तक सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं और उन्होंने अभी तक 8 पारियों में 12.83 की औसत से 30 विकेट झटके हैं। वह एक बीजीटी में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। अब उनके पास ओवरआल लिस्ट में भी आगे निकलने का मौका है। इसके लिए बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट में सिर्फ 3 विकेट झटकने होंगे। ऐसा करते ही बुमराह एक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे, जो अभी तक भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह के नाम है। हरभजन ने 2000/01 में 3 टेस्ट की 6 पारियों में 32 विकेट झटके थे और यह सीरीज उनके करियर के लिए काफी अहम साबित हुई थी।
बता दें कि मौजूदा सीरीज में जसप्रीत बुमराह अकेले ही भारत की नैया पार लगाते नजर आए हैं। उन्होंने जब भी जरूरत पड़ी गेंदबाजी में कमाल दिखाया और भारत को सफलता दिलाई। जबकि अन्य गेंदबाज उनका अच्छे से साथ नहीं दे पाए। सिडनी में भी बुमराह से फैंस कमाल की उम्मीद कर रहे हैं ताकि भारतीय टीम सीरीज बचाने में कामयाब हो जाए।