Jasprit Bumrah breaks Kapil Dev's big record: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का ऑस्ट्रेलिया में जलवा जारी है और वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस गेंदबाज ने सीरीज के पहले मैच से ही कमाल की गेंदबाजी शुरू की थी, जो मेलबर्न में भी जारी है। एमजीजी में खेले जा रहे मैच में बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जैसे ही 1 विकेट झटका, उन्होंने एक जबरदस्त रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो अभी तक दिग्गज कपिल देव के नाम दर्ज था।
ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह का बड़ा कारनामा
2018/19 में अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेलने वाले बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सैम कोंस्टास का विकेट लेकर इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की सूची में अब बुमराह टॉप पर आ गए हैं। वह कपिल देव से आगे निकल गए, जिन्होंने 1991/92 में खेली गई सीरीज में में 25 बल्लेबाजों को आउट किया था। बुमराह ने कोंस्टास को एक एंगल लेती गेंद पर क्लीन बोल्ड किया और कपिल के रिकॉर्ड को तोड़ा।
जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में बतौर भारतीय तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा जरूर कर दिया लेकिन ओवरआल लिस्ट में अभी भी वह दो गेंदबाजों से पीछे हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर बिशन सिंह बेदी हैं, जिन्होंने 1977/78 में खेली गई सीरीज में 31 विकेट झटके थे, वहीं दूसरे स्थान पर भागवत चंद्रशेखर हैं, जिन्होंने बेदी के साथ ही उसी सीरीज में 28 विकेट झटके थे। ऐसे में बुमराह के पास अभी मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी और फिर सिडनी में मौका होगा कि वह अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस लिस्ट में टॉप स्थान हासिल करें। यह गेंदबाज जिस तरह की फॉर्म में है, उसे देखते हुए उनके लिए यह काम ज्यादा मुश्किल नहीं कहा जा सकता है।
मौजूदा सीरीज में जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर नजर डालें तो तो उन्होंने अभी तक 8 पारियों में 26* विकेट झटके हैं। इस दौरान पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/76 का रहा है, जबकि मैच में उनके बेस्ट फिगर 9/94 है।
ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका
जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में बतौर भारतीय तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा जरूर कर दिया लेकिन ओवरआल भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में अभी भी पीछे हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर बिशन सिंह बेदी हैं, जिन्होंने 1977/78 में खेली गई सीरीज में 31 विकेट झटके थे, वहीं दूसरे स्थान पर भगवत चंद्रशेखर हैं, जिन्होंने बेदी के साथ ही उसी सीरीज में 28 विकेट झटके थे। ऐसे में बुमराह के पास अभी मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी और फिर सिडनी में मौका होगा कि वह अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस लिस्ट में टॉप स्थान हासिल करें। यह गेंदबाज जिस तरह की फॉर्म में है, उसे देखते हुए उनके लिए यह काम ज्यादा मुश्किल नहीं कहा जा सकता है।