Jasprit Bumrah special celebration after getting Sam Konstas wicket: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है। इस गेम में आप एक पल अर्श पर होते हैं तो दूसरे पल फर्श पर है। यह बात पूरी तरह से सैम कोंस्टास पर लागू होती है, जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत मेलबर्न टेस्ट से की है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में इस 19 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था और इस दौरान उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को खासतौर पर निशाना बनाया था। कोंस्टास ने टेस्ट क्रिकेट में बुमराह के एक स्पेल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना दिया था लेकिन अब दूसरी पारी में इस धाकड़ गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को सस्ते में पवेलियन भेजकर अपना बदला पूरा करने का काम किया। इस विकेट का बुमराह ने खास अंदाज में जश्न भी मनाया, जिसका वीडियो चर्चा में है।
जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टास को आउट करने के बाद मनाया जबरदस्त जश्न
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आमतौर पर काफी शांत स्वाभाव का माना जाता है और वह बेहद कम मौकों पर ही विकेट लेने का खुलकर जश्न मनाते हैं हालांकि, उन्होंने सैम कोंस्टास को आउट करने के बाद अपने जश्न में कोई कंजूसी नहीं की और खुलकर सेलिब्रेट किया। कोंस्टास ने पहली पारी में बुमराह के खिलाफ 33 गेंदों में 34 रन बटोरे थे लेकिन दूसरी पारी में उनकी 8 गेंदों में सिर्फ 1 रन ही बना पाए। इस भारतीय गेंदबाज ने कोंस्टास को एंगल से अंदर आती गेंद पर बोल्ड किया और इसके बाद क्राउड की तरफ तेजी से शोर मचाने का इशारा किया। इस तरह कोंस्टास 18 गेंदों में सिर्फ 8 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।
आप भी देखें वीडियो:
जसप्रीत बुमराह ने क्यों किया इस अंदाज में सेलिब्रेट?
काफी सारे फैंस जो मेलबर्न टेस्ट को करीब से फॉलो कर रहे होंगे, उन्हें अच्छे से अंदाजा हो गया हो गया कि जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टास को आउट करने के बाद इस अंदाज में जश्न क्यों मनाया। वहीं जिन्हें नहीं पता, उन्हें हम बता देते हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जब कोंस्टास तूफानी अंदाज में 60 रन बनाकर आउट हुए थे तो उन्होंने पवेलियन जाते समय क्राउड को तेजी से शोर मचाने का इशारा किया था। इसके बाद भारत की पारी में फील्डिंग के दौरान भी बाउंड्री के करीब वह ऐसा ही करते नजर आए थे। इसे वजह से जब बुमराह ने उन्हें अपना शिकार बनाया तो उसी अंदाज में जश्न मनाया।