"मैं उसे 6-7 बार आउट..."- जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टास को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, कही ये बात

जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास (Photo Credit: Getty Images)
जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास (Photo Credit: Getty Images)

Jasprit Bumrah on Sam Konstas batting on Day 1 of Melbourne test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है, जो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 19 वर्षीय सैम कोंस्टास को डेब्यू का मौका मिला है, जिन्होंने पहले ही दिन अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सनसनी मचाने का काम किया। इस युवा बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला और उन्होंने खासतौर पर प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को निशाना बनाया। बुमराह के खिलाफ कोंस्टास टेस्ट क्रिकेट में एक स्पेल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। अब बुमराह ने कोंस्टास को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि यह उनके लिए कुछ नया नहीं है और उन्होंने टी20 क्रिकेट में इसका काफी अनुभव भी किया है।

Ad

सैम कोंस्टास को ऑस्ट्रेलिया ने नाथन मैक्स्वीनी के स्थान पर आखिरी दो टेस्ट के लिए अपने स्क्वाड में शामिल किया है और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली ही पारी से सभी को प्रभावित करने का काम किया। इस बल्लेबाज ने 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था और आउट होने से पहले 65 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली थी, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे। इस दौरान कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 33 गेंदों में 34 रन बटोरे, जिसमें एक 14 और एक 18 रन का ओवर भी शामिल रहा। कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ बिना किसी भय के रैंप शॉट भी खेले।

सैम कोंस्टास के खिलाफ गेंदबाजी को लेकर जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा?

चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले 7 क्रिकेट के साथ जसप्रीत बुमराह ने बातचीत की। इस दौरान उनसे सैम कोंस्टास के खिलाफ गेंदबाजी के बारे में सवाल किया गया कि क्या इससे पहले उन्होंने इस तरह का अनुभव किया है। जवाब में बुमराह ने कहा:

"मैंने इसका बहुत ज्यादा अनुभव किया है। मैंने 12 साल से भी ज्यादा समय तक टी20 क्रिकेट खेला है और सैम कोंस्टास के खिलाफ गेंदबाजी काफी दिलचस्प अनुभव रहा। मुझे लगा कि मैं गेम हूं और कभी महसूस नहीं किया कि मैं विकेट लेने से दूर हूं। शुरुआत में मुझे लगा कि मैं पहले दो ओवर में मैं उसे 6-7 बार आउट कर सकता था। इसी तरह क्रिकेट चलता है। कभी यह काम करता है और कभी नहीं। मैं अलग-अलग चुनौतियों को पसंद करता हूं और हमेशा नए चैलेंज के लिए तैयार रहता हूं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications