स्टीव स्मिथ को क्यों 'हार्ट अटैक' जैसा हुआ महसूस, दिग्गज बल्लेबाज ने खुद किया बड़ा खुलासा

BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 27 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 27 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty

Steven Smith on Sam Konstas reverse-ramping to Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 19 साल के सैम कोंस्टास को मौका दिया और वो खिलाड़ी इस मैच की पहली की पारी में छा गया।

सैम कोंस्टास ने एमसीजी में अपने डेब्यू मैच में ही आकर्षक पारी खेलते हुए 65 गेंद में 60 रन बनाए और उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया। इस पारी में सबसे आकर्षक बात जसप्रीत बुमराह के खिलाफ खेले गए रिवर्स-रैंपिंग शॉट रहे, जिसने क्रिकेट जगत में बड़े-बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट्स और दिग्गजों को हैरान कर दिया।

सैम कोंस्टास के रिवर्स-रैंपिंग शॉट से स्मिथ को हुआ हार्ट अटैक जैसा महसूस

ऑस्ट्रेलिया के इस 19 साल के युवा बल्लेबाज ने मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन और खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ खेले इस शॉट से महफिल लूट ली। उनके रिवर्स रैंपिंग शॉट से उनकी टीम के साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को तो एक तरह से हार्ट अटैक जैसा झटका लगा। ये बात हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद इस दिग्गज ने कही है।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सैम कोंस्टास के उस शॉट को लेकर कहा,

"मुझे नहीं लगता कि युवा खिलाड़ी को इससे कोई खास परेशानी हुई होगी, जैसा कि हमने कल देखा। वह बुमराह की गेंद पर रिवर्स रैंप पर छक्का मार रहे थे और मुझे बॉक्स में दिल का दौरा पड़ रहा था। लेकिन देखिए, मुझे लगा कि सब ठीक है। कोई तनाव नहीं है।"

मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन के बाद ऑस्ट्रेलिया हावी

आपको बता दें कि मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम हावी दिख रही है। इस मैच में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ के शानदार शतक और सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन के अर्धशतकों की बदौलत 474 रन का स्कोर खड़ा किया, जवाब में भारत की आधी टीम 164 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। टीम इंडिया अभी भी मेजबान ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications