जसप्रीत बुमराह की गेंद पर 3 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में लगा छक्का, 19 वर्षीय बल्लेबाज ने कर दिया कमाल

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Photo Credit_Getty)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Photo Credit_Getty)

Sam Konstas Big Achievement against Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह... वर्ल्ड क्रिकेट का वो गेंदबाज जिसके आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज खौफ खाते हैं। एक बार बुमराह इन दिग्गजों के सामने आ जाए तो इनके पसीने निकल जाते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए फेस करने में सबसे मुश्किल गेंदबाज माने जाते हैं।

लेकिन इसी खतरनाक और सबसे बड़े विकेटटेकर गेंदबाज के ऑस्ट्रेलिया के एक युवा 19 साल के बल्लेबाज ने अपने पहले ही मैच में होश उड़ा दिए। सैम कोंस्टास ने अपने इंटरनेशनल करियर के पहले ही मैच में बुमराह के खिलाफ वो कर दिखाया जो पिछले करीब 3 साल से कोई दिग्गज बल्लेबाज नहीं कर सका है।

टेस्ट में 3 साल बाद जसप्रीत बुमराह की गेंद पर लगा छक्का

जी हां... ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में 19 साल के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मौका दिया और इस बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ जबरदस्त अंदाज में दिलेर बल्लेबाजी कर एक बहुत ही खास रिकॉर्ड को अंजाम दिया। ऐसा रिकॉर्ड कि जसप्रीत बुमराह के खिलाफ पिछले 3 साल के इतिहास में टेस्ट क्रिकेट में कोई बल्लेबाज नहीं कर सका।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज के खिलाफ सैम कोंस्टास ने 2 शानदार छक्के लगाए और वो बुमराह के खिलाफ टेस्ट में 2021 के बाद छक्का लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। आखिरी बार भारतीय टीम के इस स्टार तेज गेंदबाज के खिलाफ टेस्ट में छक्का जनवरी 2021 में पड़ा था। तब ऑस्ट्रेलिया के ही ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन ने सिडनी में लगाया था। इसके बाद से जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज को छक्के के लिए हाथ खोलने का मौका नहीं दिया था और आखिरकार वो रिकॉर्ड अब सैम कोंस्टास ने तोड़ दिया।

आपको बता दें कि इस मैच में मेलबर्न में खेले गए इस मैच में सैम कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ काफी शानदार पारी खेली। उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में 65 गेंद में 60 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह अकेले को 33 गेंद में 34 रन कूटे। और दिखाया कि वो बुमराह को खेलने का साहस रखते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications