4 batters with highest individual score on Boxing Day Test Debut: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुआ है। बॉक्सिंग डे के मौके पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस कंगारू बल्लेबाज को इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिला।
भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेब्यू के मिले मौके का उन्होंने भरपूर फायदा उठाते हुए शानदार पारी खेली। सैम कोंस्टास ने इस मैच में 65 गेंद में 60 रन बनाकर एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। वो अब उन सलामी बल्लेबाजों में शुमार हो चुके हैं, जिन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए सबसे बड़ी पारी खेली। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 4 सलामी बल्लेबाज जिन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करते हुए खेली सबसे बड़ी पारी।
4. सैम कोंस्टास (ऑस्ट्रेलिया)- 60 रन
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मेलबर्न में चौथे टेस्ट मैच में नाथन मैक्सवीनी की जगह पर सैम कोंस्टास को मौका दिया। 19 साल के इस युवा बल्लेबाज को मौका देकर डेब्यू भी कराया गया, जहां उन्होंने पहली ही पारी में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया। कोंस्टास ने इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 65 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन की पारी खेली।
3. एड कोवान (ऑस्ट्रेलिया)- 68 रन
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज एड कोवान ने भारत के खिलाफ साल 2011 में अपने टेस्ट करियर का डेब्यू किया था। इस कंगारू बल्लेबाज ने भले ही ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा लंबा करियर नहीं बनाया है, लेकिन उन्होंने डेब्यू मैच में ही मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 68 रन की पारी खेली थी। वो बॉक्सिंग डे पर तीसरा सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले ओपनर बल्लेबाज हैं।
2. मयंक अग्रवाल (भारत)- 76 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके मयंक अग्रवाल काफी समय से भारतीय टीम से दूर हैं। लेकिन इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए एक खास कारनामा किया है। कर्नाटक के इस दिग्गज बल्लेबाज को साल 2018 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू का मौका मिला था और बॉक्सिंग डे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने 76 रन की पारी खेली थी।
1. रॉय फ्रेडरिक्स (वेस्टइंडीज)- 76 रन
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज रॉय फ्रेडरिक्स ने भी अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का डेब्यू बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच ही में किया था। उनके नाम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे बड़ा स्कोर करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1968 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में अपने डेब्यू पर 76 रन बनाए थे।