3 बड़ी उपलब्धि जो भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन सैम कोंस्टास के नाम हुईं दर्ज 

BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 26 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 26 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty

3 big records by Sam Konstas on 1st day of IND vs AUS Melbourne Test: भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट से पहले ही सैम कोंस्टास की काफी चर्चा हो रही थी और उन्होंने मैदान में उतारते ही अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से इनको और तेज कर दिया। 19 वर्षीय कोंस्टास को बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत का मौका मिला है और उन्होंने अपनी पहली ही पारी में साबित कर दिया कि वह क्यों खास हैं। कोंस्टास ने शानदार अर्धशतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त शुरुआत दिलाने के काम किया। पहले सत्र उनकी पारी के कारण ही भारतीय गेंदबाजों के हौसले पस्त नजर आए।

सैम कोंस्टास ने काफी धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और अपनी डेब्यू पारी में अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। उनके बल्ले से 65 गेंदों में 60 रनों की पारी आई, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। कोंस्टास ने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में हलचल बनाने के साथ ही 3 बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कीं, जिनका जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।

3. जसप्रीत बुमराह के एक स्पेल में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाज

सैम कोंस्टास की पारी के दौरान आकर्षण का केंद्र जसप्रीत बुमराह के खिलाफ उनका बेखौफ अंदाज रहा। उन्होंने शुरुआत से ही बुमराह को टारगेट करने के इरादे जाहिर कर दिए और उनके खिलाफ स्कूप शॉट भी खेले। बुमराह के अलग-अलग ओवर में उन्होंने 14 और 18 रन जड़े। वह बुमराह के एक स्पेल में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 33 गेंदों में 32 रन जड़े और इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने बुमराह के स्पेल में साल 2018 में 40 गेंदों में 25 रन बनाए थे।

2. बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करते हुए अर्धशतक जड़ने वाले चौथे ओपनर

भारत के खिलाफ मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सैम कोंस्टास ने अर्धशतक जड़ा और खास क्लब में शामिल हो गए। वह अब चौथे ओपनर बन गए हैं, जिन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करते हुए अर्धशतक बनाया। उनसे पहले वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक्स, भारत के मयंक अग्रवाल और ऑस्ट्रेलिया के ही एड कोवान ऐसा कर चुके हैं।

1. ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में फिफ्टी जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज

सैम कोंस्टास ने सिर्फ 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट का हिस्सा बन गए । वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 19 साल 85 दिन की उम्र में ऐसा किया और नील हार्वे (19 साल 121 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications