विराट कोहली ने सैम कोंस्टास को मारा धक्का, दोनों के बीच हुई तीखी बहस; देखें वायरल वीडियो

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 4th Test Match: Day 1 - Source: Getty

Virat Kohli and Sam Konstas heated moment: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच की शुरुआत आज (26 दिसंबर) ही हुई है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो पहले एक घंटे में पूरी तरह सही साबित हुआ। इसका पूरा श्रेय सैम कोंस्टास को जाता है, जिन्होंने इस मैच से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की है। इस 19 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से भारत को इतना तंग कर दिया कि दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी खुद को नहीं रोक पाए और चलते-चलते उन्होंने इस खिलाड़ी को धक्का मार दिया। इसके बाद दोनों के बीच कुछ बातचीत भी देखने को मिली।

सैम कोंस्टास से विराट कोहली की हुई नोक झोंक

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी का जैसे ही 10वां ओवर खत्म हुआ, इसके बाद सैम कोंस्टास अपना छोर बदल रहे थे। वहीं दूसरी तरफ से विराट कोहली गेंद उठाकर आ रहे थे। हालांकि जब वह कोंस्टास के करीब पहुंचे तो अपना रास्ता बदला और उनके कंधे से कंधा लड़ाकर निकले। इसके बाद, कोंस्टास ने उनसे कुछ कहा और फिर कोहली भी वापस मुड़कर बातचीत करते हुए उनके करीब गए। दोनों के बीच मामला ज्यादा बढ़ता, इससे पहले ही कोंस्टास के जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा और मैदानी अंपायर माइकल गफ ने मामले को शांत करा दिया।

जसप्रीत बुमराह के खिलाफ सैम कोंस्टास ने किया बड़ा कारनामा

अपना पहला टेस्ट खेल रहे सैम कोंस्टास ने अपनी पारी की शुरुआत से ही आक्रामक अप्रोच अपनाया और उन्होंने कई शॉट खेले। हालांकि, इनमें से कुछ उन्होंने मिस किए लेकिन कुछ से वाहवाही बटोरी। उन्होंने पारी के सातवें ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में तीन स्कूप शॉट खेले, जिसमें दो रिवर्स स्कूप भी थे। इस दौरान कोंस्टास ने एक छक्का और दो चौके जड़े। इस तरह वह बुमराह के खिलाफ साल 2021 के बाद टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। वहीं 2018 में ओवल में जोस बटलर के बाद टेस्ट में एक पारी में बुमराह को दो छक्के मारने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बनने की भी उपलब्धि हासिल की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications